Martino’s Pizza:पिज्जा आउटलेट पर पहले दिन फ्री में पिज्जा खिलाने का ऑफर पड़ा महंगा,नगर निगम में सील किया आउटलेट!

1328

Martino’s Pizza:पिज्जा आउटलेट पर पहले दिन फ्री में पिज्जा खिलाने का ऑफर पड़ा महंगा,नगर निगम में सील किया आउटलेट!

अहमदाबाद में पिज़्ज़ा खाने का एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिला। शहर के प्रह्लादनगर इलाके में स्थित एक पिज़्ज़ा ब्रांच ने जब “फ्री पिज़्ज़ा” देने की घोषणा की, तो लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में प्रहलाद नगर में मार्टिनोज का आउटलेट खुलने पर संचालकों ने इस फेमस करने के लिए फ्री में पिज्जा का देने का ऐलान किया। फ्री में पिज्जा मिलने की सूचना पर लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा। आउटलेट के बाहर नोटबंदी के दिनों की तरह लाइन लग गई। संचालकों का फ्री पिज्जा देने का दांव ठीक लगा, लेकिन जरूरत से ज्यादा उमड़ी भीड़ में साफ-सफाई का नियम टूट गया। लोगों ने मार्टिनोज के नए खुले आउटलेट से पिज्जा लेकर दावत उड़ाई। लोगों के पिज्जा पार्टी करने पर दूर तक गंदगी फैली और ट्रैफिक की समस्या भी खड़ी हुई। इतना ही नहीं इस दौरान आसपास के दुकानदारों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

 

नगर निगम में सील किया आउटलेट
मार्टिनोज पिज्जा के आउटलेट को लोकप्रिय बनाने के दौरान फैली गंदगी को नोटिस में लेते हुए अहमदाबाद नगर निगम (AMC) ने एक्शन लिया है। निगम के सैनेटरी डिपॉर्टमेंट ने आउटलेट को सील कर दिया है। प्रहलाद नगर में खुले इस पिज्जा आउटलेट से आज से कॉमर्शियल बिक्री शुरू होनी थी, लेकिन फ्री में पिज्जा देने पर आउटलेट का प्रचार तो हुए लेकिन गंदगी और अव्यवस्था होने पर निगम ने कड़ा एक्शन लिया है।

मार्टिनोज पिज्जा गुजरात का ब्रांड

मार्टिनोज पिज्जा गुजरात का ब्रांड है। इसकी शुरुआत कोराेना काल में हुई। थी। इस बॉबी और अलका ने मिलकर 2020 में लांच किया था। इस पिज्जा की खूबी यह है कि यह लजीज और एक्स्ट्रा चीजी पिज्जा होता है। यह ब्रांड गार्लिक ब्रेड और पास्ता जैसे अन्य व्यंजन भी पेश करता है। इसके गुजरात के कई शहरों के साथ दूसरे राज्यों में आउटलेट हैं। यह पिज्जा जोमैटो और ईजी डिनर जैसे प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है।