
सौरभ मूणत द्वारा 100 दिवसीय लघु सर्वतो भद्र तप की तपस्या पूर्ण करने पर श्री संघ ने अभिनंदन पत्र भेंटकर किया बहुमान!
Ratlam : आचार्य प्रवर पूज्य श्री उमेश मुनि जी मसा के सुशिष्य धर्मदास गणनायक प्रवर्तक पूज्य श्री जिनेंद्रमुनिजी मसा तथा मुनि मंडल एवं पुण्य पुंज साध्वीश्री पुण्यशीलाजी मसा व साध्वी मंडल के सानिध्य में गुरु समर्पण वर्षावास में त्याग- तपस्याओं का दौर चल रहा है और इसके साथ-साथ मासक्षमण की कठोर तपस्या भी चल रही हैं। श्रावक-श्राविकाएं उत्साहपूर्वक समस्त आराधनाओं में बढ़-चढ़कर भाग ले रहें हैं।
रत्नपुरी गौरव पूज्य श्री अमृत मुनि जी मसा व साध्वी करूणा श्रीजीत की सांसारिक बहु तपस्वी शिल्पा सौरभ मूणत ने 100 दिवसीय लघु सर्वतो भद्रतप की उग्र तपस्या पूर्ण की। तपस्वी शिल्पा मूणत पूर्व में एक वर्षीतप, दो बार मासक्षमण, एक सिद्धि तप, 8 उपवास 2 बार, वर्धमान ओली जी तप की दसवीं लड़ी आदि कई तपस्याएं कर चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि शिल्पा मूणत सोशल ग्रुप यूथ के पूर्व सचिव सौरभ मूणत की धर्म सहायिका हैं।

शहर के डीपी परिसर पर आयोजित धर्मसभा में प्रवर्तक श्री जिनेन्द्र मुनि जी मसा ने तपस्वी व तपस्वी के परिवार को खूब-खूब धन्यवाद दिया। आयोजित धर्मसभा में श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ द्वारा तपस्वी का बहुमान किया गया। श्रीसंघ की और से कई आराधकों ने विभिन्न तप की बोली लेकर तपस्वी का शाल ओढ़ाकर माला पहनाकर बहुमान किया। श्री धर्मदास जैन श्रीसंघ सचिव अशोक भरगट व श्री पाल मांडोत ने बताया कि श्रीसंघ द्वारा तपस्वी का गणनायक गौरव गाथा परिसर पर अभिनंदन-पत्र व भेंट देकर अभिनंदन किया गया।
गुरु समर्पण वर्षावास समिति के मुख्य संयोजक शांतिलाल भंडारी, श्रीसंघ अध्यक्ष रजनीकांत झामर, महामंत्री विनय लोढ़ा, सचिव राजीव चौरड़िया, श्रीसंघ के वरिष्ठ प्रकाशचंद्र सेलोत, प्रमोद सालेचा, सौरभ मूणत, तपस्वी के सुपुत्र पर्व मूणत, बालिका एषणा मूणत आदि उपस्थित थे!





