Big Action of Lokayukt: PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर जी.पी. मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में दस्तावेज जब्त

639

Big Action of Lokayukt: PWD के पूर्व चीफ इंजीनियर जी. पी. मेहरा के घर लोकायुक्त का छापा, आय से अधिक संपत्ति के मामले में दस्तावेज जब्त

भोपाल। लोक निर्माण विभाग (PWD) के पूर्व मुख्य अभियंता जी. पी. मेहरा के भोपाल स्थित आवास पर गुरुवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े आरोपों की जांच के तहत की गई है।

लोकायुक्त की टीम तड़के मणिपुरम कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंची और कई घंटे तक तलाशी अभियान चलाया।

सूत्रों के अनुसार, जी. पी. मेहरा पर अपने कार्यकाल के दौरान निर्माण कार्यों और विभागीय निविदाओं में अनियमितताएं करने के आरोप हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त ने प्राथमिक जांच के बाद तलाशी की कार्रवाई की। छापे के दौरान टीम ने संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, बैंक खातों के ब्योरे और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड जब्त किए हैं।

प्रारंभिक जांच में मेहरा की आय और संपत्ति के बीच असमानता के संकेत मिले हैं। लोकायुक्त पुलिस अधिकारी जब्त सामग्री की विस्तृत जांच कर रहे हैं। दस्तावेजों की जांच के बाद संबंधित बैंक खातों और निवेशों की भी पड़ताल की जाएगी।

लोकायुक्त की यह छापेमारी प्रदेश में सरकारी अधिकारियों पर चल रही सख्त निगरानी की एक और कड़ी मानी जा रही है। पिछले कुछ महीनों में भी लोकायुक्त ने विभिन्न विभागों में कार्यरत अभियंताओं और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई की है।

इस मामले में लोकायुक्त की आधिकारिक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। वहीं, जे.पी. मेहरा या उनके परिवार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।