Runway maintenance, night flight closed : इंदौर एयरपोर्ट से 4 महीने रात की फ्लाइट बंद

सभी एयरलाइंस को रात के संचालन संबंधी निर्देश दिए गए

1681

Indore : मेंटिनेंस के कारण देवी अहिल्या एयरपोर्ट 1 अप्रैल से जुलाई तक करीब 4 महीने रात के समय बंद (Closed at night time for about 4 months from 1st April to July) रहेगा। यहां रनवे के आखिरी छोर की चौड़ाई बढ़ाने का काम अप्रैल से शुरू होगा। इसके चलते फ्लाइट्स का समय सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही (Flight timings from 6 am to 10 pm only) संभव होगा। इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिए हैं कि वे अप्रैल से जुलाई तक फ्लाइट का संचालन रात 10 बजे बाद न करें।

लम्बे समय से इंदौर एयरपोर्ट के रनवे के अंतिम छोर की चौड़ाई बढ़ाने का काम पेंडिंग (Pending work to increase the width of the end of the runway) है। जिससे प्रधानमंत्री के बोइंग-777 सहित अन्य बड़े प्लेन लैंड करने के बाद आसानी से टर्न लेकर टर्मिनल तक पहुंच सके। इसके लिए रनवे की चौड़ाई बढ़ाई जाना जरुरी है। अगर दिन में यह काम चलता है, तो काफी फ्लाइट्स प्रभावित (If this work goes on during the day, then many flights are affected) होंगी। इसके चलते यह काम रात को किया जाएगा। एयरपोर्ट डायरेक्टर रमेश कुमार के मुताबिक अप्रैल से रात को फ्लाइट का संचालन बंद करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा (Airport Management sent proposal to Headquarters) है। इसके साथ ही सभी एयरलाइंस को भी अवगत कराया है कि रनवे पर काम चलने के कारण वे अप्रैल से रात को फ्लाइट का संचालन न करें।

 

Impact on these flights

10 बजे बाद फिलहाल 4 फ्लाइट्स का संचालन होता है। इन सभी फ्लाइट्स को रात के समय के अपने शेड्यूल में बदलाव लाना पड़ेगा। इसके तहत इनका संचालन सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच करना होगा। अभी यहां रात 10 बजे सूरत से इंडिगो की फ्लाइट लैंड होती है। फिर रात 10.55 बजे मुंबई से फ्लाइट इंदौर आती है। रात 11.25 बजे कोलकाता की फ्लाइट इंदौर आती है। आखिरी फ्लाइट रात 11.55 बजे इंडिगो की है, जो पुणे जाती है।

 

Reschedule will change the fare

इन चार महीनों में इंदौर से रात को जो चार फ्लाइट्स संचालित होती है, उन्हें दिन में रिशेड्यूल करना पड़ेगा। ऐसे में इनका किराया उस दौरान हुई बुकिंग के आधार निर्भर रहेगा। ट्रेवल्स एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MP-CG) के अध्यक्ष हेमेंद्रसिंह जादौन के मुताबिक, उस दौरान अगर बुकिंग ज्यादा रही तो किराया बढ़ सकता है। अभी जैसे मुंबई, पुणे, कोलकाता व सूरत का रात का किराया 2700 रु. से लेकर 4500 रु. तक है। अप्रैल-मई में लोग अकसर बाहर घूमने जाते हैं। ऐसे में इन एयरलाइंस फ्लाइट्स को दिन में कौन सा स्लॉट मिला और कितनी बुकिंग हुई, इस पर निर्भर करेगा। वैसे लोग दिन में हवाई यात्रा करना कम पसंद करते हैं। जबकि, बिजनेसमेन अपनी सुविधा के अनुसार रात की फ्लाइट से रवाना होते हैं। ऐसी स्थिति में फ्लाइट के रिशेड्यूल होने से इसके किराए पर भी असर पड़ेगा।