IAS Transfer: 8 IAS अधिकारियों का तबादला

338
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

IAS Transfer: 8 IAS अधिकारियों का तबादला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य भर में 8 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग आदेश जारी किए हैं।

 *अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;* 

सेल्वा कुमारी जे (आईएएस: 2006: यूपी) , सचिव नियोजन और महानिदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय को स्थानांतरित कर तकनीकी शिक्षा विभाग के महानिदेशक और सचिव के पद पर तैनात किया गया है।

नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा कर रहे समीर वर्मा (आईएएस: 2002: यूपी) को सचिव नियोजन तथा महानिदेशक, अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के पद पर तैनात किया गया है।

प्रभु नारायण सिंह (आईएएस:2007:यूपी) , नियुक्ति आदेश की प्रतीक्षा में, प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के पद पर तैनात किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर (आईएएस:2009:यूपी) को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड का सीईओ नियुक्त किया गया है।

आशीष कुमार (आईएएस:2015:यूपी) , विशेष सचिव, स्टाम्प एवं पंजीकरण तथा अपर महानिरीक्षक, पंजीकरण को एमडी, यूपी राज्य पर्यटन विकास निगम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

सुधीर कुमार (आईएएस:2018:यूपी) , आयुक्त, कानपुर नगर निगम को विशेष सचिव, स्टाम्प एवं पंजीयन तथा अपर पुलिस महानिरीक्षक, पंजीयन के पद पर तैनात किया गया है।

अर्पित उपाध्याय (आईएएस:2018:यूपी) , CDO, रायबरेली को कानपुर नगर निगम का कमिश्नर बनाया गया है

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजू लता (आईएएस) को रायबरेली का नया सीडीओ नियुक्त किया गया है।