
SPS Officer Suspended: सिवनी की SDOP पूजा पांडे सस्पेंड
भोपाल: पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने राज्य पुलिस सेवा की अधिकारी सिवनी की SDOP श्रीमती पूजा पांडे को सस्पेंड कर दिया है।
इस संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि NH 44 शीलादही बाईपास सिवनी में चेकिंग के दौरान पकड़ी गई राशि के संबंध में प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचरण एवं संदिग्ध आचरण प्रदर्शित करने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
सस्पेंशन अवधि में श्रीमती पांडे का मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।


क्या है पूरा मामला
आरोप है कि 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात को CSP पूजा पांडे के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान कटनी से नागपुर जा रहे एक व्यापारी से ₹1.45 करोड़ की अवैध राशि जब्त की गई थी, लेकिन टीम ने बिना कानूनी कार्रवाई के व्यापारी को जाने दिया और राशि का गबन कर लिया.
टीआई समेत 9 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड
यह कार्रवाई पहले निलंबित किए गए 9 पुलिसकर्मियों के बाद हुई है. एसपी सुनील मेहता और आईजी प्रमोद वर्मा ने पहले ही बंडोल टीआई अर्पित भैरम समेत 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था.





