
डॉ. डेविश जैन को मिला ‘स्टेट्समैन ऑफ सोया इंडस्ट्री एंड एजुकेशन’ अवॉर्ड
इंदौर: सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) और प्रेस्टिज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमैन डेविश जैन को ऑयल एंड ग्रेन एशिया द्वारा प्रतिष्ठित ‘स्टेट्समैन ऑफ सोया इंडस्ट्री एंड एजुकेशन’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान डॉ. जैन के दूरदर्शी नेतृत्व, नवाचारपूर्ण पहल और कृषि व्यवसाय एवं शिक्षा क्षेत्र में उनके अप्रतिम योगदान के लिए जी. के. सूद तथा सुशील कौशिक द्वारा प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करते हुए डॉ. जैन ने यह पुरस्कार किसानों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अपनी प्रेस्टिज परिवार को समर्पित किया। डॉ जैन ने कहा “भारत के सोयाबीन क्षेत्र का भविष्य हमारी तकनीकी नवाचार, स्थिरता और वैश्विक साझेदारी को अपनाने की क्षमता पर निर्भर करेगा। उसी प्रकार, शिक्षा का भविष्य हमारे विद्यार्थियों पर निर्भर है, जो नवप्रवर्तक, उद्यमी और समस्याओं का समाधान करने वाले नागरिक बनकर देश का भविष्य तय करेंगे।”





