स्वर्गीय सरदारनी जगदीश कौर चावला को सांसद गजेन्द्र सिह पटेल सहित सैकडो लोगो ने दी श्रद्धांजलि, विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया

1173

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में आज स्थानीय गुरूद्वारा साहेब जी में स्वर्गीय सरदारनी जगदीश कौर चावला की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ साहेब जी की समाप्ति एवं कीर्तन दरबार हुआ, इस दौरान खरगोन बडवानी के सांसद गजेन्द्र सिह पटेल सहित सैकड़ों लोगो ने स्वर्गीय जगदीश कौर चावला को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्वर्गीय चावला की याद में

इमली साहेब गुरुद्वारा के रागी त्रिलोक सिंह जी हजूरी जत्थे के द्वारा विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया ज्ञानी पवन सिंह जी के द्वारा अरदास की गई।

विशेष कीर्तन दरबार स्वर्गीय सरदारनी जगदीश कौर चावला के वरीने के निमित्त संपादित किया गया। इस अवसर पर खरगोन बड़वानी संसदीय क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिह पटेल सहित सैकडो समाजन और शहर के

व्यापारी राजनीतिक स्नेही जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित कि इस दौरान सरदार भजन सिंह चावला, परविंदर सिंह चावला ( राजू ),परिवार ने खुशहाली सेवा संस्था जो निराश्रित बच्चों के लिए कार्य कर रही है उन्हें नगद राशि देकर प्रोत्साहन प्रदान किया। इस दौरान चावला परिवार ने स्वर्गीय सरदारनी जगदीश कौर चावला जी की प्रथम पुण्यतिथि पर शहर में दीन दुखी निराश्रित और गरीबो की सेवा करने का विभिन्य संस्थाओ के माध्यम से सेवा करने का भी संकल्प लिया।

 

श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरचरण सिंह भाटिया एवं सरदार जसवीर सिंह चावला इंदौर तेजिंदर सिंह सैनी परविंदर सिंह चावला के द्वारा श्वेता चौधरी को सरोपा एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनके इस कार्य के लिए सम्मानित किया गया। श्वेता चौधरी के द्वारा उनकी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में भी संगत को रूबरू करवाया गया। गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी बड़वाह के सरदार अवतार सिंह राजपाल जी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की प्रीति चावला द्वारा बहुत ही भावुक एवं मार्मिक तरीके से मां के विषय में अपने विचार संगत के बीच में व्यक्त किए। श्रद्धांजलि सभा का संचालन गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के सचिव हरभजन सिंह भाटिया एवं डॉ मंजीत कौर अरोरा द्वारा किया गया अंतिम अरदास एवं श्रद्धांजलि के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर ग्रहण किया।