बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए संघ प्रमुख

816

*उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट*

 

उज्जैन । उज्जैन के चार दिवासिय प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को भस्मारती में शामिल होने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे। वे लगभग 3 घंटे तक मंदिर में रहे। इस दौरान उन्होंने भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक कर हरिओम का जल चढ़ाया । भगवान का भस्मश्रृंगार उतरने के बाद संघ प्रमुख ने पुनः बाबा महाकाल के गर्भगृह में पहुँच कर अभिषेक किया। मंदिर के पुजारी महेश गुरु, आशीष गुरु, मंगल गुरु और कमल गुरु आदि ने अभिषेक पूजा करवाई। पूजा के पश्चात नंदी हॉल में मंदिर प्रबंधन समिति की तरफ से संघ प्रमुख का स्वागत किया गया। संघ प्रमुख डॉ.भागवत ने मंदिर प्रबंधन से मंदिर को लेकर भी चर्चा की।

IMG 20220221 WA0060

अंदर संघ प्रमुख बाहर होता रहा श्रद्धालुओं का हंगामा 

संघ प्रमुख के प्रोटोकॉल के चलते मंदिर समिति ने कई श्रद्धालुओं को दी गई भस्मारती प्रवेश की अनुमति निरस्त कर दी, इस बात को लेकर कई श्रद्धालुओं ने हंगामा करते हुए, नारेबाजी की । श्रद्धालुओं का कहना था अगर मंदिर में वीआईपी आने वाले थे, तब समिति को हमे परमिशन जारी ही नही करना थी । जैसे तैसे पैसा एवं वक्त खर्च कर बाबा महाकाल की भस्मारती के दर्शन के लिए परमिशन ली थी मगर एन वक्त पर मंदिर समिति ने परमिशन निरस्त कर प्रवेश पर रोक लगा दी हम अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है ।