खरगोन जिले में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त: 37 छात्र व ड्राइवर घायल

259

खरगोन जिले में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त: 37 छात्र व ड्राइवर घायल

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस पलट जाने से 37 विद्यार्थी और बस का ड्राइवर घायल हो गए।

भीकनगांव के थाना प्रभारी गुलाब सिंह रावत ने बताया कि यहां से 6 किलोमीटर दूर गोविंदपुरा के समीप एक अंधे मोड़ पर बस पलट कर एक गड्ढे में गिर गई। ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और उनकी सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर रेस्क्यू कार्य आरंभ किया।

IMG 20251012 WA0012

उन्होंने बताया कि पुलिस के पहुंचने के पूर्व सैकड़ो ग्रामीणों ने पलटी हुई बस को सीधा खड़ा कर बच्चों को निकालना आरंभ कर दिया था।

उन्होंने बताया कि बस में नर्सरी से कक्षा 10 के 39 बच्चे सवार थे उनमें से 37 छात्रों को चोट आई । सभी को भीकनगांव स्थित शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें से 10 घायल छात्रों को को 45 किमी दूर खरगोन के जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि भीकनगांव में भर्ती समस्त बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि ज्ञानदीप विद्या मंदिर हाई स्कूल की बस दो ग्रामों चमेली चौकी और चिकलवास के बच्चों को प्रतिदिन की तरह भीकनगांव स्थित स्कूल ला रही थी।

उन्होंने बताया कि बस जब्त कर ड्राइवर कमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसे भी चोट आई है। उन्होंने बताया कि बस के दस्तावेज जांचें जा रहे हैं ।

उन्होंने ड्राइवर से पूछताछ के आधार पर बताया कि अंधे मोड़ पर अचानक एक दुपहिया वाहन सवार आ जाने के चलते बस का संतुलन बिगड़ गया था। दुपहिया वाहन सवार को बचाने के चलते बस गड्ढे में जा गिरी।

उधर खरगोन के सीएमएचओ दौलत सिंह चौहान ने बताया कि फिलहाल सभी 10 बच्चे स्टेबल हैं ,इनमें से एक को फ्रैक्चर है।