Book Release: पूर्व वरिष्ठ IPS अधिकारी- Ex DG नरेंद्र कुमार त्रिपाठी की पुस्तक ‘यादों का सिलसिला’ का विमोचन भोपाल में 13 अक्टूबर को

393

Book Release: पूर्व वरिष्ठ IPS अधिकारी- Ex DG नरेंद्र कुमार त्रिपाठी की पुस्तक ‘यादों का सिलसिला’ का विमोचन भोपाल में 13 अक्टूबर को

BHOPAL: पूर्व वरिष्ठ IPS अधिकारी और पूर्व DG श्री नरेंद्र कुमार त्रिपाठी द्वारा देश के अग्रणी न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के लिए लिखा गया उनका लोकप्रिय बुधवारीय कॉलम ‘यादों का सिलसिला’ अब एक पुस्तक के रूप में सामने आ रहा है।

भोपाल में 13 अक्टूबर की शाम 5 बजे पुलिस ऑफिसर्स मेस में आयोजित समारोह मैं प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा इस पुस्तक का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता और संचार विश्वविद्यालय भोपाल के कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी करेंगे।

IMG 20251008 WA0121

पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि होंगे।

यह पुस्तक प्रदेश के संवेदनशील वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे एन के त्रिपाठी के विकास की यात्रा है जो सदैव सकारात्मक मानवीय मूल्यों की तलाश में रहते हैं। यादों का यह संकलन एक अद्भुत इंद्रधनुष है। बाल्यकाल से लेकर सेवानिवृत्ति के जीवन तक के अनेक प्रसंगों का बड़ा मार्मिक और सशक्त वर्णन किया गया है। साधारण शैली में कह गए प्रत्येक संस्मरण में हृदय को छू लेने वाली अभिव्यक्ति दिखाई पड़ती है। इन संस्करण में जहां उनके छात्र जीवन की झलकियां हैं वहीं उनके विदेश यात्राओं का रोचक वर्णन भी है। पुलिस सेवा के अपने वृतांतों को उन्होंने एक साधारण मनुष्य के रूप में प्रस्तुत किया है। उनके पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के अनुभव अनूठे हैं। असम और जम्मू कश्मीर की कठिन परिस्थितियों में उनका धैर्य और नेतृत्व सामर्थ्य स्पष्ट दिखाई देता है। दिल्ली के संस्मरण भी अत्यंत रोचक है। कुछ संस्मरण में उन्होंने व्यक्ति विशेष का वर्णन किया है। इंदौर पदस्थापना के दौरान पुलिस की सामान्य छवि के इतर,उनके द्वारा किए गए प्रयोग एक साहसिक नवाचार की झलक भी इस पुस्तक में दिखाई देगी।

कुल मिलाकर यह पुस्तक श्री त्रिपाठी की बहुमूल्य यादों और अनुभवों का भंडार है।