Abuse of RTI : सूचना के अधिकार के नाम पर ब्लैकमेल करने वाले कार्रवाई के निर्देश

ब्लैकमेलिंग के धन से अर्जित संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जाए

683

Indore : कलेक्टर मनीष सिंह ने TL बैठक में बताया कि RTI कार्यकर्ता के नाम पर संजय मिश्रा द्वारा सूचना के अधिकार का दुरुपयोग (Abuse of right to information) कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डरा धमकाकर, ब्लैकमेलिंग करने और वसूली का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अभय बेडेकर को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एक्सटोर्शन की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि संबंधित व्यक्ति के घर की जांच कर ब्लैकमेलिंग के धन से अर्जित किए अवैध निर्माण एवं अन्य संपत्ति के बारे में भी पता लगाया जाए (Property acquired from the money of blackmailing should also be found out) बैठक में अपर कलेक्टर पवन जैन, अभय बेडेकर, अजयदेव शर्मा, राजेश राठौर, आरएस मण्डलोई सहित सभी एसडीएम एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने आज टीएल बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान कई अधिकारियों द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया।