भोपाल-विदिशा रोड पर 50 मीटर धंस गई सड़क, 20 फीट गहरा हुआ गड्ढा

371

भोपाल-विदिशा रोड पर 50 मीटर धंस गई सड़क, 20 फीट गहरा हुआ गड्ढा

    भोपाल:भोपाल में एक बार फिर सड़क धंसने की बड़ी घटना सामने आई है. भोपाल-विदिशा रोड पर रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरने वाले ब्रिज का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया. इस हादसे में करीब 50 मीटर लंबी सड़क धंस गई, जिससे 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया. यह घटना रेलवे ट्रैक से ठीक पहले हुई, जो राजधानी भोपाल में सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है. गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई व्यक्ति या वाहन मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

Capture 8

यह सड़क मध्यप्रदेश रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (MPRDC) के अंतर्गत आती है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने साफ कर दिया है कि यह मार्ग उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है. NHAI ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि थाना सुखी सेवनिया के अंतर्गत बिलखिरिया की ओर से आने वाले कल्याणपुर रेलवे ब्रिज से लगभग 100 मीटर आगे यह हादसा हुआ. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सड़क MPRDC की जिम्मेदारी है, न कि उनकी.

यह पहली बार नहीं है जब भोपाल में सड़क धंसने की घटना हुई हो. शहर में हाल के दिनों में ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जो सड़क निर्माण और रखरखाव की खराब स्थिति को दर्शाती हैं. इस हादसे ने स्थानीय लोगों में डर और नाराजगी पैदा कर दी है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सड़कों की मरम्मत और निर्माण में इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है.