
Sets New World Record : केकेसी म्यूजिक क्लब ने 39 घंटे निरंतर किशोर कुमार के गाने गाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!
Indore : किशोर कुमार की पुण्य-तिथि के अवसर पर केकेसी म्यूजिक क्लब ने 39 घंटे के दौरान 125 गायक कलाकारों को शामिल कर एशियन बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज करने के लिए गीतों का आयोजन किया जिसमें इंदौर सहित उज्जैन, धार, देवास, रतलाम, खंडवा, जयपुर, वाराणसी, बिहार, दिल्ली, मुंबई, पुणे, जोधपुर, अजमेर एवं अन्य और अन्य शहरों से गायक कलाकारों ने शहर के अभिनव कला समाज गांधी हाल में एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर किशोर कुमार को अपने अपने गीतों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

आयोजक दीपक पाठक ने बताया कि किशोर कुमार की याद में प्रतिवर्ष 12-13 अक्टूबर को होने वाले गीतों का महाकुंभ में 100 से अधिक गायक कलाकारों ने मिलकर करीब 250 से अधिक गीत गाएं हैं, आयोजन को फेसबुक से भी लाइव किया गया था, आयोजन में गायक कलाकार नासिर खान, रेखा रावल, रश्मि तिवारी, रफीक खान, कैलाश गुरबानी, रोहित शर्मा, शिल्पा चौहान, विवेक शर्मा, दीपक शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, अजय डाबी, मनीष पगारे, राधाकिशन कदम, दीपक मल्होत्रा आदि गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नगमे प्रस्तुत किए।
इस आयोजन मे केकेसी किशोर अवार्ड -2025 इंदौर के नवीन खंडेलवाल को एवं कलकत्ता की गायिका अजंता सरकार को नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। 13 अक्टूबर को विश्व विख्यात केकेसी क्लब का 10 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। आयोजन 12 अक्टूबर को प्रात: 5:45 बजे प्रारंभ होकर अगले दिन 13 अक्टूबर को रात्रि 10 बजे तक सतत् दिन और रात जारी रहा!





