
Badwani News: हिंदू धर्म में कुछ नहीं रखा, मुस्लिम बनकर शादी कर लो, नीट की तैयारी कर रही छात्रा की शिकायत पर प्रकरण दर्ज
बड़वानी : हिंदू धर्म में कुछ नहीं रखा है मुस्लिम बन जाओ और मुझसे शादी कर लो। लगातार परेशान किए जाने पर नीट की तैयारी कर रही छात्रा की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सिलावद थाना क्षेत्र में पुलिस ने नीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की शिकायत पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया है।

बड़वानी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने बताया कि एक लड़की की शिकायत पर पलसूद के रिंकू रशीद और अमीन के विरुद्ध मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, पोक्सो एक्ट, तथा पीछा करने, अश्लील व्यवहार करने व जान से मारने की धमकी देने के धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि दोनो पूर्व में भी ठीक इसी तरह के प्रकरण में दो दिन पूर्व गिरफ्तार कर लिए गए थे।
उन्होंने बताया कि लड़की फिलहाल नीट की तैयारी कर रही है। जब वह कक्षा 10 में थी तब उसे पूर्व में दोनों आरोपियों ने इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील मैसेज किये गये थे। उसने कहा था कि आई लव यू मेरी दोस्त बन जा।
रिंकू उसे लगातार परेशान करता रहा और शादी का दबाव भी बनाने लगा। रिंकू और अमीन उसका दुपहिया वाहन से पीछा करते थे, और अमीन उसे पर रिंकू से बात करने के लिए दबाव डालता था।
उसने लड़की का फोन नंबर पता कर उसे बार-बार कॉल भी किये। रिंकू ने उससे कहा कि यदि वह उससे बात नहीं करेगी तो उसे वह जान से मार देगा । इस डर के चलते वह उससे बात भी करने लगी थी। इसके बाद लड़की 2 साल के लिए बाहर चली गई और जब वह बारहवीं पास कर क्षेत्र में लौटी तो रिंकू ने फिर से उसे परेशान करना शुरू कर दिया। उसने 8 अक्टूबर को उसे मुस्लिम धर्म अपनाने और शादी करने के लिए भी दबाव डाला। उसने कहा कि तुम मुझसे शादी करके मुस्लिम धर्म अपना ले तुझे अच्छा रखूंगा, हिन्दु धर्म में कुछ नही है। तुझे मुझ जैसे लड़का नही मिलेगा। मै तुझे बहुत चाहता हुँ ।
इस पर उसे पता चला कि वह जिसे हिंदू समझ रही थी दरअसल वह मुसलमान निकला।
इसी दौरान जब रिंकू और अमीन मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और पोक्सो एक्ट के एक अन्य मामले में गिरफ्तार हुए तब लड़की ने हिम्मत जुटाई।
उसने अपने माता-पिता और परिजनों को घटना बताई और थाने जाकर पुलिस प्रकरण दर्ज करवाया।




