Suspend: लापरवाही एवं अनियमितताओं को लेकर 2 सचिव निलंबित

254
Suspend

Suspend: लापरवाही एवं अनियमितताओं को लेकर 2 सचिव निलंबित

भोपाल: जिला पंचायत भोपाल के फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अगरिया के सचिव हेमसिंह राजपूत एवं ग्राम पंचायत गुराडिया के सचिव निर्भय सिंह को निलंबित किया गया है।

सीईओ जिला पंचायत भोपाल इला तिवारी ने मनरेगा योजना अंतर्गत कपिलधारा, कूप, खेत तालाब निर्माण कार्य अपूर्ण पाए जाने सहित अनेक लापरवाही करने पर हेमसिंह राजपूत और सचिव निर्भय सिंह के द्वारा शासकीय कार्यों को नहीं करने करने के कारण ग्राम पंचायत के शासकीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। सचिव का आचरण घोर अनुशासनहीनता एवं अपने शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही की परिधि में आता है। दोनों सचिवों के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी। ग्राम पंचायत अगरिया के सचिव हेमसिंह राजपूत को निलंबन के समय मुख्यालय जनपद पंचायत बैरसिया और ग्राम पंचायत गुराडिया के सचिव निर्भय सिंह को मुख्यालय जनपद पंचायत फंदा कार्यालय में उपस्थित रहना होगा।