
Police ने ली drug smuggler से रिश्वत: पुलिसकर्मी सहित तस्कर गिरफ्तार
Amritsar पुलिस विभाग में पारदर्शिता और ईमानदारी को सुदृढ़ करने की दिशा में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक अहम कदम उठाते हुए अपने ही दो अधिकारियों को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिसकर्मियों पर एक नशा तस्कर से ₹2.50 लाख की रिश्वत लेकर उसे बिना कानूनी कार्रवाई छोड़े जाने का गंभीर आरोप है।
SSP मनिंदर सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह, आईपीएस के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण और SP (डी) आदित्य वॉरियर के मार्गदर्शन में की गई। यह कदम पंजाब सरकार के “नशे के खिलाफ युद्ध अभियान” के तहत पारदर्शिता और जवाबदेही को सशक्त करने की दिशा में उठाया गया है।
SP (डी) आदित्य वॉरियर ने बताया कि पुलिस को एक विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ASI नरिंदर सिंह और हेड कॉन्स्टेबल परगट सिंह, जो अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र में तैनात थे, ने नशा तस्कर कुलबीर सिंह पुत्र अजीत सिंह (निवासी दर्शन एवेन्यू, गोल्डन गेट, अमृतसर) को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों और कैप्सूल के साथ थाना छेहरटा क्षेत्र से पकड़ा था।
रिश्वत और सौदेबाजी का खुलासा
सूत्रों के अनुसार, दोनों पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को चौकी दबुर्जी ले जाकर उसके बेटे शमशेर सिंह से ₹2,50,000 की रिश्वत मांगी और स्वीकार की, ताकि उसके पिता को किसी कानूनी कार्रवाई से बचाया जा सके। इतना ही नहीं, जब्त की गई नशीली दवाओं को भी कथित रूप से अपने पास ही रख लिया गया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, भ्रष्टाचार और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं लगीं
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिस अधिकारियों और नशा तस्कर कुलबीर सिंह तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में थाना छेहरटा, जिला अमृतसर ग्रामीण में एफआईआर नंबर 165 दर्ज की गई है, जिसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराएँ 7 और 8, तथा एनडीपीएस एक्ट की धाराएं 21, 22 और 59 जोड़ी गई हैं।
नशे के विरुद्ध बड़ा संदेश
Amritsar ग्रामीण पुलिस की यह कार्रवाई न केवल नशे के खिलाफ राज्यव्यापी जंग को और मजबूत करती है, बल्कि पुलिस विभाग के भीतर जवाबदेही और नैतिकता की मिसाल भी पेश करती है।
SSP Maninder Singh ने कहा कि “जो भी कर्मचारी या अधिकारी अपनी ड्यूटी से विचलित होकर कानून को कलंकित करेगा, उस पर बिना किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई की जाएगी।”





