
Bar Association Issues : कलेक्टर मिशा सिंह से अभिभाषक संघ पदाधिकारियों ने भेंटकर स्वागत किया, अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं से अवगत कराया!
Ratlam : नवागत कलेक्टर मिशा सिंह से बुधवार को अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने बुकें भेंटकर अभिनन्दन करते हुए उपलब्धि भरें कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। कलेक्टर को अभिभाषक संघ अध्यक्ष राकेश शर्मा ने अधिवक्ताओं को होने वाली समस्या एवं परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि लोकसेवा केंद्र में अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, नकलें समय पर नहीं मिल पा रही हैं, शुल्क भी बहुत अधिक लिया जा रहा हैं। नकल प्राप्त करने के लिए घंटों लाइन में लगने के बाद ना तो नकल का आवेदन समय पर लग पा रहा हैं और ना समय पर नकलें प्राप्त हो पा रही हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्व में जो राजस्व न्यायालय में आवेदन लगाकर नकलें प्राप्त होती थी वैसे ही लागू हो जाए या फिर अधिवक्ताओं के लिए एक रिजर्व विंडो अलग से खोल दी जाएं जहां से अधिवक्ता राजस्व न्यायालय की नकलों के आवेदन लगा सके और नकलें प्राप्त कर सकें। यह वैकल्पिक सुविधा नहीं होती हैं तो दोपहर 2 से 3 के बीच में लंच समय या 2 घंटे का समय प्रतिदिन अधिवक्ताओं के लिए रिजर्व किया जाएं। इस अंतराल में केवल अधिवक्ताओं के आवेदनों का निराकरण हो सकें साथ ही यह भी निवेदन किया गया कि नवीन कलेक्टर भवन में अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था नहीं हैं।
पीठासीन अधिकारी के समय पर न बैठने के कारण अधिवक्ताओं को नवीन कलेक्टर भवन में इंतजार करना पड़ता हैं और खड़े रहना पड़ता हैं वहां भी अधिवक्ताओं को बैठने की व्यवस्था की जाएं। इसके साथ ही राजस्व न्यायालय का समय निर्धारित किया जाएं। इस पर कलेक्टर मिशा सिंह ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस समस्याओं का हल निकालेंगे!
अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव चेतन केलवा, उपाध्यक्ष सुनील जैन, कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह पंवार, सह-सचिव विरेंद्र कुलकर्णी, पुस्तकालय सचिव सुनीता वासनवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता यज्ञेश वैरागी और कार्यकारिणी सदस्य अनिल वर्मा, सतीश वर्मा, यशपाल कुमार कैथवास, आनंद बैरागी, दिव्या शर्मा एवं अन्य कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे!





