Virat Kohli Property: विराट कोहली ने भाई को सौंपी 80 करोड़ की प्रॉपर्टी, पावर ऑफ अटॉर्नी के बाद चले गए ऑस्ट्रेलिया

736

Virat Kohli Property: विराट कोहली ने भाई को सौंपी 80 करोड़ की प्रॉपर्टी, पावर ऑफ अटॉर्नी के बाद चले गए ऑस्ट्रेलिया

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अपनी गुरुग्राम में स्थित आलीशान बंगले की जिम्मेदारी अपने बड़े भाई विकास कोहली को दे दी है. इसके लिए उन्होंने एक कानूनी दस्तावेज बनाया है, जिसे पावर ऑफ अटॉर्नी (Power of Attorney) कहा जाता है. विराट लंदन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ रहते हैं, इसलिए वे बार-बार भारत आकर अपनी प्रॉपर्टी के मामलों को नहीं देख पाते. ऐसे में पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए उन्होंने अपने भाई को अधिकार दिए ताकि वह उनकी संपत्ति से जुड़े सारे काम आसानी से कर सके.

b333ce4bbf8413b0a828e53e88ffca8817605787313511212 original

उनका गुरुग्राम का बंगला करीब 80 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जा रहा है, साथ ही वहां एक फ्लैट भी है. पावर ऑफ अटॉर्नी के बाद विकास कोहली को यह अधिकार मिल गया है कि वह इस प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई भी कानूनी या सरकारी कार्यवाही कर सके. इससे विराट को बार-बार भारत आना नहीं पड़ेगा और विकास को अपनी तरफ से सारे काम संभालने की अनुमति मिल गई है.

 

क्यों सौंपी पावर ऑफ एटॉर्नी?
दरअसल, पत्नी अनुष्का और दोनों बच्चों वामिका और अकाय के साथ विराट कोहली अब लंदन में ही रहते हैं. अपना अधिकतर समय देश के बाहर गुजारने के चलते ही विराट ने विकास को GPA दिया है ताकि प्रॉपर्टी से संबंधित किसी तरह का कानूनी फैसला लेने या सरकारी काम के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े.