जिला अस्पताल में पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वाले आरोपी पर पुलिस ने की कार्रवाई!
Ratlam : शहर के जिला अस्पताल में 15 अक्टूबर 2025 को रात्रि में 1 युवक द्वारा अस्पताल प्रबंधन से विवाद किया जा रहा था। सूचना मिलने पर जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, आरक्षक विकास गरवाल एवं नगर सैनिक प्रमोद मौके पर पहुंचे थे मौके पर उक्त व्यक्ति द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में होने का आरोप लगाते हुए उनके साथ झूमाझटकी एवं मारपीट की गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दोनों पुलिसकर्मियों के मेडिकल परीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए थे।

मेडिकल रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में नहीं थे अतः यह पाया गया कि उक्त व्यक्ति गौरव पिता राजेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा बिना किसी कारण के पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता, झूमाझटकी एवं मारपीट की गई। पुलिस द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों की शिकायत के आधार पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई।

क्या था पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर जिला अस्पताल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें 1 युवक और महिला पुलिसकर्मियों के साथ झूमाझटकी, मारपीट और गाली-गलौज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों को पकड़कर जोर-जोर से चिल्ला रहा है कि “इन दोनों का मेडिकल करो, यह दोनों नशे में हैं।” यह विवाद तब शुरू हुआ था जब युवक अपने किसी परिजन को लेकर अस्पताल पहुंचा था और डॉक्टर से बात में असहमति हुई। इसके बाद चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी ने थाना स्टेशन रोड के जवानों को बुलाया पुलिस के अस्पताल पहुंचने पर युवक और महिला का यह विरोध और विवाद देखने को मिला। वायरल वीडियो में अस्पताल परिसर में मौजूद भीड़ और कुछ लोगों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाते हुए देखा जा सकता हैं!
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, एएसपी राकेश खाखा-





