SP Suspended TI: डोडाचूरा तस्करों को छोड़ने में लाखों रुपए की डील की शिकायत पर SP ने TI, SI समेत 4 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

273
Project Officer Suspended

SP Suspended TI: डोडाचूरा तस्करों को छोड़ने में लाखों रुपए की डील की शिकायत पर SP ने TI, SI समेत 4 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित

मंदसौर जिले में पुलिसकर्मी और मादक द्रव्य पदार्थ तस्करों की मिलीभगत सामने आई

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने गत रात जिले के शामगढ़ थाना प्रभारी नगर निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे सहित थाने चार पुलिस जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इनमें टी आई शिवहरे के अलावा सब इंस्पेक्टर अविनाश सोनी, प्रधान आरक्षक दिलीप बघैल और आरक्षक मनीष पंवार शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने निलंबन के साथ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

पता चला है कि थाना क्षेत्र के ग्राम आंकली में एनडीपीएस एक्ट के मामले एवं एक अन्य शिकायत के अनुसार प्रथम दृष्टया पुष्टि होने पर एस पी ने तत्काल कार्यवाही की है।

बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले थाना क्षेत्र में एक दुर्घटना ग्रस्त ब्रेंजा कार से एक क्विंटल अवैध डोडाचूरा जप्त हुआ, आरोप है कि टी आई एवं पुलिस दल ने खाटू श्याम कॉलोनी के कतिपय तस्करों से चर्चा कर मामले में एक को आरोपी बनाते हुए अन्य लोगों को छोड़ दिया और कोई 50 लाख रुपए की डील तस्करों, सरपंच प्रतिनिधि और पुलिस दल के बीच हुई है?

यह जांच में सामने आएगा पर मामले की गंभीरता और पहली नज़र में पुलिसकर्मी की भूमिका संदिग्ध पाई जाने पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मीणा ने निलंबन आदेश जारी किया है।