EOW Raid: सहकारी समिति प्रबंधक के 3 ठिकानों पर EOW का छापा, फ़र्ज़ी PAN कार्ड बनवा रखे थे

करोड़ों की ज़मीने और सम्पत्ति का पता चला

1560

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । आर्थिक अपराध शाखा उज्जैन के डीएसपी श्री कैथवास के नेतृत्व में EOW की टीम ने छापेमार कार्यवाही करते हुए कन्नोद के पास डोकाकुई ग्राम में आरोपी गोविंद बागवान सहकारी समिति प्रबंधक के 3 ठिकानो पर दबिश दी ।

श्री कैथवास ने बताया कि समिति प्रबंधक के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।

उनके अनुसार समिति प्रबंधक का वेतन 8 हज़ार प्रतिमाह है, लेकिन जाँच में करोड़ों की ज़मीने और सम्पत्ति होने का पता चला है।

अपनी काली कमाई छुपाने के लिए गोविंद ने अपने दोनो बेटों की वल्दियत भी बदल दी थी । उसने फ़र्ज़ी PAN कार्ड और वोटर ID कार्ड भी बनवा रखे थे जिन्हें वह कई काले कारनामों को सफ़ेद करने के लिए इस्तेमाल कर चुका है । वह सारे फर्जी कार्ड भी बरामद किये गए है।

गौरतलब है कि पूर्व में किसानो के नाम पर फ़र्ज़ी लोन बताकर, उनके लोन माफ़ी करवाने के नाम पर कई गरीब किसानों से पैसा हड़प चुका है। ऐसे ही मामले में कन्नौद थाने पर FIR भी हुई थी, जिसके कारण आरोपी गोविंद जेल में भी बंद रहा था।