
MITS Healthcare Private Limited : कौन हैं MK Bhatia जिन्होंने दिवाली पर कर्मचारियों को गिफ्ट कर दी 51 लग्जरी कार!
दीपावली पर अब तक तोहफे में मिठाई .क्राकरी ,चांदी का सिक्का या कोई छोटामोटा आयटम गिफ्ट किया जाता था पर अब सिर्फ मिठाई और बोनस नहीं, कारों की सौगात देने का जमाना आ गया है! चंडीगढ़ स्थित MITS Healthcare Private Limited ने इस दिवाली पर अपने 51 कर्मचारियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नई कारें भेंट कर सबको चौंका दिया. कंपनी के संस्थापक एम.के. भाटिया की यह अनोखी परंपरा तीसरे साल भी जारी है.
M.K Bhatia: दीपावली पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को मिठाई, बोनस या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे उपहार देने की परंपरा आम है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कोई कंपनी अपने कर्मचारियों को लाखों रुपये की कारें उपहार में दे रही हो? यदि आप भूल न गए हो, तो पिछली दिवाली पर भी ऐसी ही एक खबर सामने आई थी. चंडीगढ़ की एक प्रमुख दवा कंपनी ने इस दिवाली पर अपने कर्मचारियों को कारें भेंट की हैं. इस कंपनी का नाम Mits Healthcare Private Limited है.
एमआईटीएस ने कुल 51 कर्मचारियों को ये वाहन उनके काम के प्रदर्शन आधार पर गिफ्ट किया है. पिछले दो वर्षों से कंपनी इस तरह के अनोखे उपहार दे रही है. एमआईटीएस के संस्थापक व सीईओ एम.के. भाटिया हैं. आखिर एम.के. भाटिया कौन हैं और वे अपने कर्मचारियों को कारें क्यों भेंट करते हैं?
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी हैं. मुजफ्फरनगर में ही वे एक मेडिकल स्टोर चलाते थे. 2002 में कारोबार में गिरावट आई और वे दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गए. तब उनके ऊपर करोड़ों रुपये का कर्ज था. इसके बाद 2015 में वे चंडीगढ़ आए. यहां दवा कंपनी की शुरुआत की. अब उनकी 12 कंपनियां चल रही हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, एमआईटीएस हेल्थकेयर के सीईओ एमके भाटिया ने कहा कि वे अपने स्टाफ को बाइक या ऑटो से उतारकर कार में लाना चाहते हैं. पिछले तीन सालों से वे कर्मचारियों को कारें दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब उनका सपना साकार हुआ तो स्टाफ के सपनों को भी पूरा करना जरूरी है.
तीन साल से गिफ्ट कर रहे कार
पिछले दो वर्षों से वाहन भेंट कर रहे हैं. पिछले दो साल में 25 कारें भेंट की जा चुकी हैं. पिछली दिवाली पर कर्मचारियों को 13 वाहन दिए थे और साल उससे पहले 12 कर्मचारी को कार गिफ्ट मिली थी.
Nizamuddin station :पानी पर घमासान, अब रेलवे ने कंपनी पर ठोका ₹5 लाख का जुर्माना, देखें वायरल Video





