
IPS officer Ashutosh Singh : केंद्र सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी!
रायपुर, छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस आशुतोष सिंह प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। उनकी सीबीआई एसपी के पद पर पोस्टिंग हुई है। इसके लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफ़ेयर ने आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि आशुतोष सिंह 2012 बैच के आईपीएस थे। वर्तमान में वे महासमुंद जिले के SP का दायित्व निभा रहे हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ़ होम अफेयर्स के अवर सचिव संजीव कुमार के द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। जारी पत्र के अनुसार 2012 बैच के आईपीएस आशुतोष सिंह को डेपुटेशन के लिए रिलीव करने को कहा गया है। आशुतोष सिंह को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई) में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। जारी आदेश के अनुसार वहां उनका कार्यकाल ज्वाइन करने की तिथि से पांच वर्ष तक या अगले आदेश ( जो भी पहले हो) तक होगा।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में कहा गया है कि अशुतोष सिंह को पांच वर्षों की अवधि के लिए या अगले आदेश तक इस पद पर पदस्थ किया जाएगा।
पत्र में राज्य सरकार से कहा गया है कि अशुतोष सिंह को इस आदेश के जारी होने की तारीख से तीन सप्ताह के भीतर रिलीव किया जाए, ताकि वे जल्द ही वे अपनी नई जिम्मेदारी सीबीआई मुख्यालय में संभाल सकें।





