
Mahakal Temple of Ujjain : पुजारी और संतों के बीच हाथापाई, धक्कामुक्की और गालीगलौज!
उज्जैन के महाकाल मंदिर में पुजारी और संतों के बीच हाथापाई, धक्कामुक्की और गालीगलौज हुई। ऋण मुक्तेश्वर मंदिर के गादीपति महावीर नाथ और गोरखपुर के महंत शंकर नाथ जब गर्भगृह में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो पुजारी महेश शर्मा ने उनकी वेशभूषा पर आपत्ति जताई। संत चोंगा और पगड़ी बांधे थे। इस पर कहासुनी हुई। दोनों पक्ष पुलिस के पास पहुंचे हैं और एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
उज्जैन; महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में हाल ही में एक संत और पुजारी के बीच तीखा विवाद हो गया। यह घटना मंदिर के पवित्र गर्भगृह में तब घटी, जब संत महावीर नाथ जी महाराज दर्शन के लिए पहुंचे थे। नियमों का हवाला देकर पुजारी महेश ने उन्हें प्रवेश करने से रोका, जिससे बहस इतनी बढ़ गई कि मंदिर प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा। कलेक्टर ने मामले की तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। यह विवाद मंदिर की शांति और अनुशासन पर सवाल खड़े कर रहा है।
मंदिर के गर्भगृह में दर्शन के दौरान संत महावीर नाथ जी महाराज और उनके साथ आए अनुयायी पुजारी महेश से भिड़ गए। पुजारी ने स्पष्ट किया कि गर्भगृह में प्रवेश के सख्त नियम हैं, जिनमें विशेष अनुमति और परंपराओं का पालन अनिवार्य है। संत पक्ष ने इसे भेदभावपूर्ण बताते हुए विरोध जताया, जिससे तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। विवाद की सूचना मिलते ही मंदिर के सुरक्षाकर्मी और प्रशासक पहुंचे तथा स्थिति को शांत किया। दर्शन सामान्य रूप से जारी रहा, लेकिन घटना ने भक्तों के बीच हलचल मचा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह विवाद करीब 15 मिनट तक चला, जिसमें दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
प्रशासनिक कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन के कलेक्टर ने तुरंत जांच समिति गठित करने के आदेश दिए हैं। जांच में मंदिर के नियमों, प्रवेश प्रक्रिया और दोनों पक्षों के बयानों का परीक्षण होगा।




