
पन्ना में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, TI और कॉन्स्टेबल गंभीर घायल,थाना प्रभारी का सिर फोड़ा
पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जिलेपन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ। आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर गांव में ही हमला कर दिया गया, ब्रजपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में बुधवार रात एक आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. इस घटना में थाना प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र सिंह भदौरिया और आरक्षक रामनिरंजन को गंभीर चोटें आईं, जबकि अन्य स्टाफ को मामूली चोटें आई. हमलावरों ने पुलिस की दो राइफलें भी छीन लीं.

एसपी निवेदिता नायडू ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया, जिससे गांव छावनी में तब्दील हो गया. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए सतना के बिरला अस्पताल ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, ब्रजपुर थाना पुलिस आरोपी पंचम यादव को गिरफ्तार करने थाना प्रभारी महेंद्र सिंह मय 10 सहयोगियों के साथ धरमपुर गांव रवाना हुई थी.





