लाड़ली बहनों को अगली किश्त के रुप में मिलेंगे 1500 रुपए- मुख्यमंत्री डॉ यादव

230

लाड़ली बहनों को अगली किश्त के रुप में मिलेंगे 1500 रुपए- मुख्यमंत्री डॉ यादव

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अगली किश्त के रुप में पंद्रह सौ रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने कहा है कि भोपाल में मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस एक से तीन नवंबर तक मनाया जाएगा। महाकाल लोक उज्जैन में बेसन के लड्डू के अलावा श्री अन्न से निर्मित लड्डू भी मिलेंगे।

कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ चर्चा करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अगले माह से प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को ढाई सौ रुपए अधिक याने पंद्रह सौ रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को स्मरणीय बनाएंगे। मध्यप्रदेश में राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह भोपाल में होगा। एक नवंबर से तीन नवंबर तक स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। संभागीय और जिला मुख्यालय में भी कार्यक्रम होंगे।

सीएम ने बताया कि प्रदेश में अब तक नौ लाख 36 हजार किसानों से सोयाबीन भावांतर योजना के तहत पंजीयन कराया है। किसान 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक अपनी सोयाबीन की उपज मंडियों में बेच सकेंगे। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक का खुद का बैंड तैयार किया गया है यह मंदिर परिसर में रोज बजाया जाएगा।