Horrific accident on Hyderabad-Bengaluru highway: बाइक से टक्कर के बाद बस में लगी आग,32 यात्रियों की मौत की आशंका

राष्ट्रपति और पीएम ने जताया हादसे पर दुख !

517

Horrific accident on Hyderabad-Bengaluru highway: बाइक से टक्कर के बाद बस में लगी आग,32 यात्रियों की मौत की आशंका

हैदराबाद से रूचि बागड़देव की रिपोर्ट

 हैदराबाद : आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है। हैदराबाद बेंगलुरु हाईवे पर कुरनूल (आंध्र प्रदेश) में बाइक से टक्कर के बादएक प्राइवेट ट्रैवल्स बस में आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 32 लोगों की जिंदा जलकर मौत की आशंका । फिलहाल, मृतकों की संख्या पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है।

जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार बाइक की बस से टक्कर हो गई। इसके बाद बस में आग लग गई। इस दौरान बस के भीतर चीख पुकार मच गई। बस में सवार महज 12 लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना के बाद कुछ लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे, बाकी लोग अंदर ही छटपटाते हुए जिंदा जलकर मर गए। आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं, घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम व YSRCP प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने भी शोक व्यक्त किया है।

https://www.facebook.com/share/v/14MrmhdEMTV/

Kurnool Bus Fire News 2025 10 e16debda112e4ea82409c8c8e74ef995

आग लगी, तो चलती बस से कूद गए 20 यात्री... दिल दहला देनेवाला मंजर, हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर 12 की मौत | Bus Fire Accident In Kurnool catches fire Several feared dead in

सीएम चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘मुझे कुरनूल जिले के चिन्ना टेकूर गांव के पास हुए भयानक बस आग दुर्घटना के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. सरकारी अधिकारी घायलों और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देंगे.

उन्होंने घटना की डिटेल्स जानने के लिए राज्य के चीफ सेक्रेटरी और दूसरे अधिकारियों से भी बात की है और सभी सीनियर अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर बचाव कार्यों में हिस्सा लेने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि घायलों और प्रभावित लोगों को ज़रूरी मदद दी जाए. CM ने मरने वालों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी.
पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” प्रधानमंत्री ने मुआवजा राशि की भी घोषणा की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।”

 

राष्ट्रपति ने भी जताई संवेदना

हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी हादसे पर शोक प्रकट किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने X पर लिखा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बस में आग लगने की दुखद घटना में लोगों की मौत बहुत दुखद है। मैं दुखी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।