
शासकीय कर्मियों को भविष्य निधि, बीमा बचत योजना में 7.1 फीसदी ब्याज
भोपाल: राज्य के शासकीय कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 25-26 की तीसरी तिमाही में एक अक्टूबर 25 से 31 दिसंबर 2025 के दौरान सामान्य भविष्य निधि और मध्यप्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना 2003 में 7.1 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
वित्त विभाग ने वित्तीय वर्ष 25-26 में जमा विभिन्न जमा राशियों पर ब्याज की दर का निर्धारण करते हुए सभी विभागाध्यक्ष, कलेक्टर, राजस्व मंडल अध्यक्षों को इस बाबत निर्देश जारी कर दिए है।
इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्यभारत जीवन बीमा निधि , विभागीय भविष्य निधि, मध्यप्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा सह बचत योजना में 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा।





