Eye Donation : राजेश मेहता के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

770

Eye Donation : राजेश मेहता के नेत्रदान से 2 लोगों को मिलेगी रोशनी!

Ratlam : शहर के श्रीमालीवास निवासी स्वर्गीय सुरेशचंद्र मेहता के सुपुत्र राजेश मेहता (आलीशान) का निधन के उपरांत समाजसेवी रवि पिरोदिया एवं संजय नेनानी ने मृतक राजेश के भाई संदीप, शैलेश, नीलेश, पंकज, सौरभ और पीयूष मेहता (सुपुत्र कोशिल मेहता) सहित परिजनों को नेत्रदान हेतु प्रेरित किया। परिवार ने सहर्ष सहमति देते हुए इस मानवता भरे कार्य को स्वीकृति दी।

रेडक्रास सोसायटी डॉयरेक्टर एवं नेत्रम संस्था संस्थापक हेमन्त मूणत ने बताया कि संस्था ने तुरंत ही बड़नगर स्थित गीता भवन न्यास के ट्रस्टी एवं नेत्रदान प्रभारी डॉ. जीएल ददरवाल को सूचना दी, सूचना प्राप्त होते ही डॉ. ददरवाल, मनीष तलाच और परमानंद राठौड़ ने तत्परता से रतलाम पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया।

अशोक दख, अनिल दख, अंतिम दख, आनंदी लाल दख, नीरज बरमेचा, विजय मेहता, सौरभ कटारिया, विजय मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी, सुशील मीनू माथुर, सुयश माथुर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहें। नेत्रम संस्था ने मेहता परिवार का हृदय से आभार व्यक्त किया!