
किस्मत बदल देने वाली खबर: पन्ना की धरती पर मजदूर को एक साथ मिले 3 चमचमाते हीरे, कीमत करीब 15 लाख रुपए
पन्ना: पन्ना जिले से एक बार फिर किस्मत बदल देने वाली खबर सामने आई है जहाँ ग्राम पट्टी की एक निजी हीरा खदान में मजदूर महादेव प्रसाद प्रजापति को खुदाई के दौरान एक साथ तीन उज्जवल किस्म के हीरे मिले हैं। तीनों हीरे का वजन 8 केरट 44 सेंट है।
जानकारी के मुताबिक महादेव प्रसाद ने करीब 15 दिन पहले खदान लगाई थी, और आज उनकी मेहनत ने रंग ला दिया।तीनों हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मजदूर ने नियम अनुसार सभी हीरे पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिए हैं।अब ये हीरे अगली नीलामी में रखे जाएंगे, जहां से बिक्री के बाद मजदूर को उसका हिस्सा मिलेगा।
पन्ना की धरती एक बार फिर साबित कर रही है कि यहां की मिट्टी में मेहनत करने वालों की किस्मत चमकाने की ताकत है।





