पूर्व जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के परिवार के लॉकरों से मिले 3 करोड़ 84 लाख रुपए के आभूषण, लोकायुक्त पुलिस की विवेचना जारी

455

पूर्व जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के परिवार के लॉकरों से मिले 3 करोड़ 84 लाख रुपए के आभूषण, लोकायुक्त पुलिस की विवेचना जारी

इंदौर: इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदोरिया के परिवार से जुड़े 3 लॉकर की सर्च में प्राप्त कुल 3,84,00,000/- रुपए कीमत के आभूषण जप्त किए हैं।

IMG 20251025 WA0014

बता दे कि पूर्व जिला आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया के यहां 15 अक्टूबर को लोकायुक्त पुलिस इंदौर द्वारा मारे गए छापे के संदर्भ में अग्रिम विवेचना जारी है। इसी विवेचना के अनुक्रम में इंदौर के शेष बैंक लॉकर खुलवाने हेतु न्यायालय से अनुमति के बाद केनरा बैंक देवास नाका स्थित अपूर्वा भदौरिया के लॉकर से उनकी उपस्थिति में लगभग 2 kg सोने के आभूषण कीमती 2 करोड़ 35 लाख के जप्त किए गए।
इसके अलावा HDFC Bank पलासिया शाखा के सूर्यांश भदौरिया के लॉकर से हीरे और गोल्ड के आभूषण कुल 1 किग्रा 313 ग्राम शुद्ध वजनी जप्त किए जो कुल 1 करोड़ 49 लाख रुपए कीमती है।
एक और लॉकर icici Bank साकेत नगर में अपूर्वा के नाम से था जो उसमें सर्च में वह खाली पाया गया।सभी 3 लॉकर से कुल 3,84,00,000/- रुपए कीमत के आभूषण जप्त किए गए हैं।

लोकायुक्त पुलिस इंदौर के एसपी राजेश सहाय ने बताया कि इस प्रकार अभी तक कुल 28 करोड़ 81 लाख रुपए की संपत्ति आरोपी और परिवार से जप्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि विवेचना जारी है।