
IG Anurag का दो दिवसीय झाबुआ दौरा: परेड निरीक्षण, समीक्षा बैठक और सख्त निर्देश
Jhabua: पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर (ग्रामीण) जोन अनुराग ने अपने दो दिवसीय झाबुआ प्रवास के दौरान शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड पर वार्षिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ शिव दयाल सिंह सहित जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और लगभग 200 अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
परेड के दौरान आईजी अनुराग ने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया। निरीक्षण के उपरांत बलवा परेड का भी आयोजन किया गया।

**पुलिस दरबार में सुनी समस्याएं, तत्काल समाधान के निर्देश**
परेड के बाद आईजी अनुराग ने पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दरबार लिया, जिसमें उन्होंने उनकी विभिन्न समस्याएं सुनीं और त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने रक्षित केंद्र झाबुआ की स्टोर शाखा, आर्मरी शाखा, वाहन शाखा तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी विस्तृत निरीक्षण किया।

**वार्षिक समीक्षा बैठक में अपराधों की पेंडेंसी पर जताई चिंता**
निरीक्षण के बाद आईजी अनुराग ने कंट्रोल रूम झाबुआ में वार्षिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के सभी एसडीओपी, थाना व चौकी प्रभारी मौजूद रहे। उन्होंने लंबित अपराधों और शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए और कहा कि पेंडेंसी कम करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
महिला संबंधी अपराधों व शिकायतों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मामलों की संवेदनशीलता और गंभीरता से जांच की जाए।

**जनता के प्रति संवेदनशीलता और सतर्कता पर जोर**
आईजी अनुराग ने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए सतर्कता, प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता आवश्यक है।
इसके साथ ही उन्होंने लंबित समंस-वारंट, सीएम हेल्पलाइन, एनसीआरपी और सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के शीघ्र निपटान के भी निर्देश दिए।





