Food Poisoning से उल्टी दस्त की शिकायत पर खाद्य अधिकारी, तहसीलदार द्वारा पूरणदास बैरागी की मावा भट्टी को किया सील!

416

Food Poisoning से उल्टी दस्त की शिकायत पर खाद्य अधिकारी, तहसीलदार द्वारा पूरणदास बैरागी की मावा भट्टी को किया सील!

IMG 20251027 WA0104 scaled

Ratlam : जिले के ग्राम धामनोद में दशरथ पाटीदार के घर गोद भराई कार्यक्रम में मेहमानों के लिए बनाए गए नाश्ता और भोजन खाने से फूड पॉइजनिंग होने पर रहवासियों को उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा एवं तहसीलदार संदीप इवने ग्राम धामनोद स्थित मौके पर पहुंचकर जांच की गई। अधिकारियों द्वारा मावा भट्टी का निरीक्षण करने पर मावा भट्टी का खाद्य रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। भट्टी पर पाए गए खराब मावे को नष्ट करवाया गया एवं आगामी आदेश तक के लिए संस्थापक पूरणदास बैरागी की मावा भट्टी को सिल करते हुए बने भोजन में से कचौरी, मावा से बने लड्डू, कलाकंद तथा दाल-बाफले, कड़ी, खाद्य तेल के नमूने लिए गए साथ ही अधिकारियों द्वारा दशरथ पाटीदार से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मावा ग्राम बोदिना स्थित पूरणदास बैरागी के यह से आया था।

IMG 20251027 WA0100

वहां पर भी मावा भट्टी का निरीक्षण करने पर उक्त मावा भट्टी का खाद्य रजिस्ट्रेशन नहीं पाया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा वहां से सफेद मावा, पीला मावा और दूध का नमूने लिए गए साथ ही अधिकारियों ने लगभग पन्द्रह किलो मावा जिसका मूल्य ऊंचालीस सौ रुपए हैं नष्ट कराया गया। अधिकारियों द्वारा लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा ने बताया कि गोद भराई कार्यक्रम में बने खाद्य पदार्थों के लिए गए सभी नमूने राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएंगी।