
ज्यादा काम बता ठेकेदारों को किया अधिक भुगतान, अधूरे कामों पर न नोटिस दिया न कार्यवाही की, नगरपालिका के 4 कर्मचारी निलंबित
भोपाल: टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह की शिकायत पर टीकमगढ़ में वर्षो से अधूरे पड़े कार्याें की जांच के बाद शिकायत सही पाए जाने पर नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त संकेत भोंडवे ने टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद के 4 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने कहा है कि नगरीय निकायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
टीकमगढ़ विधायक यादवेन्द्र सिंह ने 19 जनवरी 2024 को शिकायत कर वर्षो से अधूरे पड़े कार्यो की जांच और मूल्यांकन कराने की मांग की थी।
नगरीय प्रशासन संचालनालय द्वारा कार्यपालन यंत्री संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास(यांत्रिकी प्रकोष्ठ) सागर संभाग को विधायक की शिकायत की जाँच के निर्देश दिये गये थे। प्राप्त जाँच प्रतिवेदन में 4 कर्मचारियों को दोषी पाया गया।
जांच में यह पाया गया कि दोषी कर्मचारियों द्वारा अपने कर्त्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता की गई। निलंबित कर्मचारियों में टीकमगढ़ नगरपालिका परिषद के तत्कालीन उपयंत्री विजय सोनी और बी.के. चतुवेर्दी, तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी गीता मांझी तथा सहायक ग्रेड-3 सूर्या नायक दोषी पाये गये। निलंबन अवधि में गीता मांझी का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल निर्धारित किया गया। अन्य कर्मचारी विजय सोनी, बी.के. चतुवेर्दी और सूर्या नायक का मुख्यालय कार्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास सागर निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन कर्मचारियो को जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।
उपयंत्री नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ के द्वारा अधूरे छोड़े गए कामों की जांच में पाया गया कि पुलिस लाईन परिसर में अधूरे पुलिस लाइन पार्क निर्माण में मौके पर बाउड्री वाल और निर्माणाधीन भवन में 96 कॉलम पाए गए जो माप पुस्तिका के देयक में दर्ज कर दिए गए है परन्तु दूसरे देयक में बारह अतिरिक्त कालम माप पुस्तिका पर 54 हजार 369 रुपए के दर्ज किए गए है। जिसकी पुष्टि मौके पर नहीं की जा सकी। कुल निविदा 75 लाख 43 हजार के माप पुस्तिका के अनुसार 56 लाख 4 हजार 439 का भुगतान किया जा चुका है। 18 लाख 95 हजार 561 रुपए का कार्य शेष है। सहायक यंत्री और उपयंत्री ने ठेकेदार द्वारा कार्य न करने के संबंध में नस्ती पर अंतिम सूचना पत्र जारी किए जाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी की ओर नस्ती भेजी गई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया लेकिन नस्ती में कोई सूचना पत्र नहीं लगाया गया। इसके बाद किसी प्रकार की कार्यवाही का उल्लेख भी नही किया गया। तत्कालीन उपयंत्री बीके चतुर्वेदी ने माप पुस्तिका पर बारह अतिरिक्त कॉलम की माप दूसरे देयक में दर्ज कर ठेकेदार को 54 लाख 369 रुपए का अधिक भुगतान कर दिया लेकिन मौके पर यह काम पाया ही नहीं गया। कटरा बाजार में अधूरे शापिंग कांपलेक्स निर्माण में कुल ईटों की जुड़ाई और मौके पर मिली ईटों में अंतर मिला। यहां आधूरे सीसी रोड निर्माण मार्ग पर विद्युत पोल शिफ्टिग का काम कराया गया। फ्लाई एश का उपयोग नियम विरुद्ध किया गया। इस मामले में ठेकेदार को न तो नोटिस दिए और न ही कार्यवाही की गई। इसके चलते काम अधूरा रह गया। इसीलिए उपयंत्री को दोषी पाया गया और निलंबित किया गया। अन्य अधिकारियों द्वारा भी इसी तरह की लापरवाही की गई। जिससे काम अधूरे रहे सभी को निलंबित कर दिया गया है।
आयुक्त नगरीय प्रशासन संकेत भोंडवे का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों की अब गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।





