Weather Update: 2 चक्रवातों के बीच फंसे कई राज्य, चेन्नई में भारी बारिश

319

Weather Update: 2 चक्रवातों के बीच फंसे कई राज्य, चेन्नई में भारी बारिश

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

भारत के दक्षिण पूर्वी भाग बंगाल की खाड़ी में 85 km की रफ्तार में आ चुका मोंथा चक्रवात कल आंध्र प्रदेश में प्रवेश करेगा। आंध्रा के देवागुप्तम के पास से यह कल 29 अक्टूबर की सुबह राजा महेंद्रवरम में जाकर तीतर बितर हो जाएगा। अभी इसके असर में तमिलनाडु, आंध्रा प्रदेश, पूर्वी कर्नाटक, तेलंगाना, पूर्वी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा तक बादलों का फैलाव है। आंध्र, तमिलनाडु और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है। चेन्नई, गुंटूर, विशाखा पट्टानम में भारी बारिश संभावित है।

 

भारत के दक्षिण पश्चिम के अरब सागर में अनाम चक्रवात अभी भी दिशाहीन है। लेकिन उसकी हवाओं के असर से बादलों का फैलाव गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड तक है। कई जगह तेज रिमझिम बारिश होगी

मध्य प्रदेश में पश्चिमी चक्रवात से अलीराजपुर, धार, झाबुआ, उज्जैन, नागदा, मंदसौर, रतलाम, इंदौर शामगढ़, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी आदि स्थानों से बादल यूपी की ओर जा रहे हैं। रिमझिम से लेकर तेज बारिश का असर यहां हो सकता है। उधर पूर्वी चक्रवात से सिवनी, बल्हार आदि में हल्की बारिश की संभावना है।