खाती समाज का आक्रोश फूटा — इंदौर में भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की नेमप्लेट और चेहरे पर पोती कालिख, पुतला दहन कर जताया विरोध

645

खाती समाज का आक्रोश फूटा — इंदौर में भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की नेमप्लेट और चेहरे पर पोती कालिख, पुतला दहन कर जताया विरोध

इंदौर: भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा के खिलाफ आज खाती समाज का गुस्सा खुलकर सामने आया। समाज के लोगों ने बीजेपी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया, इस दौरान मिश्रा की नेमप्लेट और पोस्टर पर कालिख पोत दी गई। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया।

खाती समाज का आरोप है कि नगर अध्यक्ष की नई टीम के गठन में उनके समाज को पूरी तरह नज़रअंदाज़ किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों का कहना है कि वर्षों से पार्टी के प्रति निष्ठा के बावजूद खाती समाज के कार्यकर्ताओं को कोई प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया, जिससे नाराज़गी बढ़ी है।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल मौके पर तैनात रहा ताकि किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने। फिलहाल पार्टी पदाधिकारी मामले को शांत करने और समाज के प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करने की कोशिश में जुटे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश नेतृत्व को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है और जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है।

इसी बीच कई कार्यकर्ताओं ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि निर्णय वापस नहीं लिया गया तो वे सामूहिक इस्तीफ़ा दे सकते हैं।

*माहौल गर्म, संगठन सतर्क* 

सूत्रों का कहना है कि दफ्तर के बाहर माहौल कुछ समय के लिए बेहद तनावपूर्ण रहा।

पुलिस बल भी एहतियातन तैनात किया गया ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप कर कार्यकर्ताओं को शांत किया और संवाद के लिए आमंत्रित किया।

इंदौर भाजपा की राजनीति में यह विरोध नई कार्यकारिणी के गठन के बाद की सबसे बड़ी हलचल मानी जा रही है,

जो आने वाले दिनों में संगठन के अंदर बदलाव या समीकरणों की पुनर्समीक्षा की ओर संकेत दे रही है।