दमोह कलेक्टर के साथ युवा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई फर्जी फोटो, सोशल मीडिया में की शेयर 

576

दमोह कलेक्टर के साथ युवा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई फर्जी फोटो, सोशल मीडिया में की शेयर 

दमोह: दमोह पिछले दिनों दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर का एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया था जिसमें उनकी फोटो लगाकर कोई भी एक नाम के नंबर से लोगों को मैसेज किए गए थे। अब वही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर की फोटो के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से एक युवा ने फोटो बनाई।

इस फोटो को सोशल मीडिया पर डालते हुए बताया कि आज वह कलेक्टर से मिले और चर्चा की। जिसको लेकर दमोह कलेक्टर ने कहा कि वह ना तो उसे व्यक्ति से मिले हैं और ना ही कोई चर्चा की है।

उन्होंने अपील जारी करते हुए कहा है कि ऐसे किसी व्यक्ति से उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई है, और इस प्रकार की फोटो फर्जी (मॉर्फ की गई) है,q

सोशल मीडिया पर AI (Artificial Intelligence) का उपयोग कर उनकी फोटो से संबंधित भ्रामक सामग्री प्रसारित की जा रही हैं।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें, सतर्क रहें, और ऐसे मामलों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें।

फर्जी अकाउंट्स एवं भ्रामक सामग्री के संबंध में पुलिस जांच जारी है, और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।