इटारसी में गैस टेंकर में बेल्डिंग करते वक्त हुआ ब्लास्ट,6 घायल

1384

इटारसी में गैस टेंकर में बेल्डिंग करते वक्त हुआ ब्लास्ट,6 घायल

इटारसी। शहर के औद्योगिक क्षेत्र खेड़ा में आज एक खाली गैस टैंकर में बेल्डिंग करते से जोरदार ब्लास्ट हो गया। टेंकर में बेल्डिंग के दौरान आग लग गई थी जिससे यह ब्लास्ट हो गया। यह ब्लास्ट इतना जोरदार था कि टेंकर का आगे का हिस्सा ही उड़ गया। जिस कारण उस समय सड़क से पास हो रहे कुछ लोग भी इसकी लपेट में आने से घायल हो गए। घायलों कोबताया

अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उधर इस धमाके की सूचना मिलते ही इटारसी पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीओपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा और टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों का हाल जानने अस्पताल भी पहुंचे।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। इनमें पांच पुरुष और एक महिला है। एक घायल,एक निजी अस्पताल में भर्ती है जबकि पांच घायलों को शासकीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह एथेन गैस टेंकर नरसिंहपुर से आया था और यहां खाली होने के बाद खेड़ा स्थित एक वर्कशॉप में इसकी मरम्मत कराई जा रही थी। आकाश इंजीनियरिंग वर्कशॉप पर खाली टेंकर की कमानी का काम चल रहा था। तभी वेल्डिंग के दौरान टेंकर में विस्फोट हो गया। इससे टेंकर का आगे का भाग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टेंकर के कुछ हिस्से छिटककर कई मीटर दूर तक गिरे।