
Special Intensive Revision प्रक्रिया 7 फरवरी तक जारी रहेगी, 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक होगा सर्वे!
Ratlam : कलेक्टर सभाकक्ष में मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर निर्वाचन नामावली के गहन पुनरीक्षण के संबंधित कार्यवाही की जानकारी दी। मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समय सारणी से अवगत कराया गया। गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत समय सारणी अनुसार 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक तैयारी/मुद्रण/प्रशिक्षण किया जाएगा, गणना अवधि 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक एवं मतदान केंद्रों का युक्तिकरण/पुनर्व्यवस्थापन 4 दिसंबर को किया जाएगा।

नियंत्रण तालिका का अद्यतनीकरण और ड्राफ्ट रोल की तैयारी 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक की जाएगी। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। दावे/आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक रहेगी। नोटिस चरण (जारी करना, सुनवाई और सत्यापन) प्रपत्रों पर निर्णय और दावे और आपत्तियों का निपटान ईआरओ द्वारा 9 दिसंबर से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। मतदाता सूची के स्वास्थ मापदंडों की जांच की जाएगी और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति 3 फरवरी 2026 को प्राप्त की जाएगी एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। बैठक में एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित सहित मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे!





