अंक-खातों की गंभीरता से परे, RAA परिवार ने दीपोत्सव में बांटी रोशनी और मुस्काने!

221

अंक-खातों की गंभीरता से परे, RAA परिवार ने दीपोत्सव में बांटी रोशनी और मुस्काने!

Ratlam : शहर की एक निजी होटल में रविवार को रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (RAA) का पारिवारिक दीप मिलन समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। अंकों और खातों की गंभीर दुनिया से कुछ समय का विराम लेकर, RAA परिवार ने इस शुभ अवसर पर एक परिवार की तरह एकत्र होकर दीपोत्सव मनाया। आतिशबाजी की चकाचौंध से अधिक, इस आयोजन ने अपनत्व, सौहार्द और दीपों की रौशनी से सभी के हृदय को आलोकित कर दिया।

IMG 20251028 WA0235 1

शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने दीपावली की शुभकामनाएं साझा करते हुए नए उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ समाज में प्रकाश फैलाने का संकल्प लिया। एसोसिएशन के सदस्यों ने एक स्वर में संकल्प लिया उजाला केवल घरों में नहीं, दिलों में और समाज में भी फैलाना है। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी पदाधिकारियों, के प्रति आभार व्यक्त किया। रतलाम अकाउंटेंट्स एसोसिएशन का यह दीपमिलन समारोह एक सुंदर संदेश के साथ संपन्न हुआ, जहां अपनत्व हैं वहीं रोशनी हैं!