Book Release: कविता हमारी संवेदनाओं को जगाए रखती है -वरिष्ठ साहित्यकार डॉ . स्वाति तिवारी, धार में श्रीकांत द्विवेदी की 2 पुस्तकों का विमोचन हुआ

1316

Book Release: कविता हमारी संवेदनाओं को जगाए रखती है -वरिष्ठ साहित्यकार डॉ . स्वाति तिवारी, धार में श्रीकांत द्विवेदी की 2 पुस्तकों का विमोचन हुआ

धार – कविता किसी संवेदनशील व्यक्ति की भावों की पद्यात्मक अभिव्यक्ति है । यह स्वत : निसृत होती है और प्रयत्न पूर्वक कागज पर उतारी जाती है । कविता हमारी संवेदनाओं को जगाए रखने में सहायक होती है । साथ ही यह हमें अपने मनुष्य होने का अहसास भी कराती है । इसके अलावा समाज के प्रति हमारे उत्तरदायित्वों का बोध भी कराती है । ये उद्गार साहित्यकार डॉ . श्रीकांत द्विवेदी की दो पुस्तकें ‘ क्षितिज के उस पार ‘ कविता संग्रह तथा ‘ उगा चंदा, तेरा यही धंधा ‘ व्यंग्य संग्रह के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ . स्वाति तिवारी ने व्यक्त किए । आगे बोलते हुए डॉ . स्वाति ने बताया कि डॉ . श्रीकांत की विचारात्मक कविताएं मुझे अधिक सशक्त एवं चिंतन से भरी हुई जान पड़ती । कवि का चिंतन व्यक्तिगत न होकर समूचे समाज के लिए है ।

WhatsApp Image 2025 10 29 at 09.40.13
समारोह की अध्यक्षता कर रहे सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी ने कहा कि व्यंग्य मजाक नहीं बल्कि एक गंभीर विधा है । व्यंग्य को समझना हो तो खुद को समझना पड़ता है । खुद को समझना यानी अपनी को जगाना । तभी सत्य की तलाश होती है । आत्मा की आवाज से लिखे लेखन में परमात्मा की आवाज होती है । समारोह के विशेष अतिथि प्रेस क्लब , इंदौर के महासचिव प्रदीप जोशी ने कहा कि मीडिया के लिए खबरें लिखना एक अलग बात है , जबकि साहित्यिक लेखन एक तरह की शब्द साधना होती है । विशेष अतिथि धार जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पं . छोटू शास्त्री ने बताया कि किसी भी लेखक का व्यक्तित्व उसके लेखन में झलकता है । इसलिए आज के दौर में सार्थक लेखन बहुत जरूरी है ।

WhatsApp Image 2025 10 29 at 09.40.46

समारोह को मप्र लेखक संघ के अध्यक्ष श्रीवल्लभ विजयवर्गीय , भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ . दीपेन्द्र शर्मा , अभा साहित्य परिषद , धार के अध्यक्ष शरद जोशी , पत्र लेखक संघ के प्रांताध्यक्ष दिनेश तिवारी ‘ उपवन ‘ तथा साहित्य वाटिका की अध्यक्ष डॉ. रागिनी स्वर्णकार ने भी संबोधित किया ।

collage 11 5

571265255 1881375132774589 5815646380873644146 n

इस अवसर पर पं . दीनानाथ व्यास स्मृति प्रतिष्ठा समिति की अध्यक्ष डॉ . रूचि बागडदेव , हैदराबाद, मप्र जन सम्पर्क विभाग के पूर्व संचालक एवं मीडियावाला के प्रधान संपादक सुरेश तिवारी , ललित त्रिवेदी ,, कृष्ण कुमार ठक्कर , डॉ . पीएफ जाधव , डॉ . संजय निगम , डॉ . राघवेन्द्र तिवारी , प्रोफेसर सुनील पाठक, कवि संदीप शर्मा , कवि डॉ . लोकेश जड़िया तथा अनेक साहित्यकार , पत्र लेखक , पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2025 10 26 at 12.31.36 e1761713597302

नन्हे बालक ईशान ने गाया अभिनंदन गीत–

आयोजन की शुरुआत डॉ . मुक्ता त्रिवेदी की सरस्वती वंदना तथा ईवान रावल के स्वागत गीत के साथ हुई । स्वागत भाषण लक्ष्य द्विवेदी ने दिया ।आयोजन के सूत्रधार द्विवेदी परिवार की ओर से अतिथियों का माला , शाल तथा प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन अंकित त्रिवेदी ने तथा आभार अक्षत द्विवेदी ने किया । यह जानकारी कपिल द्विवेदी द्वारा दी गई ।