अब फेसबुक पर आमजन से रुबरु होंगे सीएम, हर विकास कार्य की मिलेगी जानकारी

249

अब फेसबुक पर आमजन से रुबरु होंगे सीएम, हर विकास कार्य की मिलेगी जानकारी

नीलिमा तिवारी

मध्यप्रदेश के आम नागरिक अब प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक न केवल सीधे अपनी बात पहुंचा सकेंगे बल्कि प्रदेश के हर विकास कार्य की जानकारी आम नागरिक को सीधे सीएम के जरिए ही मिल सकेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अब आमजन से जुड़ने के लिए अपना अधिकारिक फेसबुक पेज शुरु किया है। मुख्यमंत्री के इस अधिकारिक फेसबुक पेज पर आमजन डिजिटल रास्ते से अपनी सरकार से सीधे जुड़ सकते है। मध्यप्रदेश में किस क्षेत्र में कौन सी सड़क बन रही है, किस जगह स्कूल खुल रहा है। किसानों के लिए राज्य सरकार क्या योजना शुरु करने जा रही है ऐसी हर जानकारी अब आम आदमी के हाथ में होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के इस फेसबुक पेज को फॉलो करके आम आदमी राज्य सरकार से जुड़ी हर खबर बिना इंतजार पा सकेगी। यह पेज खुद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पब्लिशड और स्पोंसर किया गया है।

इस पेज को फालो करने वालों को मुख्यमंत्री की कैबिनेट बैठकों, आम बैठकों, कार्यक्रमों, समारोहों की लाइव लिंक भी मिलेगी और वीडियो, फोटो भी सबसे पहले देखने को मिलेंगे।

प्रदेश के सरकारी विभागों से जुड़ी तमाम योजनाओं की जानकारी भी यहां आमजन को देखने को मिलेगी। आमजन इस पेज को फालोअप कर सीधे अपनी बात सीएम से कह सकेंगे। इस पेज को देखने और इस पर आने वाली समस्याओं, सुझावों को देखने के लिए अफसरों की टीम भी तैनात की है। इसमें से जरुरी समस्याओं चिन्हांकित कर उनकी पड़ताल भी सीएम करवाएंगे और उनके निराकरण की दिशा में भी काम होगा।

मुख्यमंत्री के इस पेज को फालो करने वाले अब उनसे अपनी क्षेत्रीय समस्याओं, अफसरों को हटाने, भ्रष्टाचार की शिकायत भी सीधे कर रहे है। सारणी से आरके सीलू ने सीएम से कहा है कि सारणी मार्ग का भूमिपूजन होंने के दो वर्ष बाद भी सड़क नहीं बन पाई है। इस सड़क से सारणी से लादी रतेड़ा, मुलताई, आमला के लोग आवागमन करते है। उन्होंने इस निर्माण कार्य को शीघ्र शुरु करने का आग्रह किया है। देवबाली पांडे ने सिरमौर से डबरा अटरैला पाटेहरा की खराब रोड को सुधारने की मांग की है। प्रदीप ठाकुर ने उज्जैन से अंबोदिया की सड़क बनवाने की मांग की है। बंटी धाकड़ सेवड़ा ने ग्राम पंचायत सेवड़ा में खराब खेत सड़क की जानकारी सीएम को दी है। दिलीप राठौर ने भोपाल के वार्ड नंबर तीन के भवंरी मे राष्ट्रीय पर्यावरण संस्था के पीछे लाइट का प्रबंध करने की मांग की है।धमेन्द्र बास्केल ने देवास के गोपीपुर में सरपंच द्वारा जमीन बेचने और अवैध कब्जा करने की शिकायत की है। कालू राम मीना ने सरकारी स्कूल पर ध्यान देने का आग्रह किया है उनका कहना है कि यहां मास्साब मोबाइल फोन में ज्यादा व्यस्त रहते है। कोलारस के सत्येन्द्र भार्गव ने खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। त्योंथर के ददन प्रसाद तिवारी ने एसडीएम त्रिपाठी और रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का तबादला कर सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने की बात कही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ये दोनो अफसर पटवारी को रिश्वत लेने की छूट दे रहे है। सत्यनारायण प्रजापति ने पीएम आवास न मिलने तो रादिया पडियार ने अलीराजपुर जिले के सोडवा ब्लाक के आंजनबारा गांव में आजादी के बाद आज तक सड़क, बिजली न पहुंच पाने की शिकायत की है। मोहकम सिंह पोसवाल ने भीमराव अंबे

कर कामधेनु योजना का लाभ किसानों को न मिल पाने और दलालों की शिकायत की है। सबीना ब्रहम्ने ने सरपंच सचिव के काम न करने इंदौर के दीपक यादव ने पीथमपुर घाटा बिल्लोद की सड़कों के गढ्ढे सुधारने की मांग की है।

(गजानन फीचर सर्विस)