Congress Protest: मंदसौर जिला कांग्रेस ने मास्टर प्लान 2041 की विसंगतियों पर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रदर्शन और नारेबाजी कर विरोध जताया

393

Congress Protest: मंदसौर जिला कांग्रेस ने मास्टर प्लान 2041 की विसंगतियों पर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, प्रदर्शन और नारेबाजी कर विरोध जताया

कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज़ कर विसंगतियों को दूर करने और आवश्यक सुधार की मांग की

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। बहुप्रतीक्षित मंदसौर नगर का मास्टर प्लान जारी किया गया है और इसमें सामने आई विसंगतियों को रेखांकित करते हुए भाजपा कांग्रेस नेताओं नागरिकों ने विरोध जताया और आपत्ति दर्ज़ कराई है।

इस कड़ी में जिला कांग्रेस ने मास्टर प्लान की विसंगतियों तथा मंदसौर के सुनियोजित विकास के संदर्भ में जिला प्रशासन को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं का उल्लेख किया गया। ज्ञापन में यह मांग की गई कि समग्र विकास की अवधारणा के लिए नगर के प्रमुख नागरिको एवं सर्वदलीय बैठक आमन्त्रित कर प्रारुप पर पुनःविचार किया जाए।

हालांकि ग्राम नगर निवेश विभाग द्वारा 14 नवम्बर तक सुझाव और आपत्ति आमंत्रित की है, पर विरोध में कई लोगों के साथ संगठन और संस्थाओं ने मीडिया माध्यम से भी ध्यान आकर्षित किया है।

कई तकनीकी और बुनियादी ढांचों को भी प्रस्तुत मास्टर प्लान में अनदेखा किया गया है तथ्यात्मक शिकायत भी सामने आई है।

मंदसौर जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गौतम एवं लोकसभा संसद सुधीर गुप्ता के भाई प्रदीप गुप्ता ने संयुक्त रूप से मीडिया से बात करते हुए विसंगतियों और तकनीकी सुधार पर ध्यान देने का कहा है।

बताया गया है कि उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को भी इस गड़बड़ी के बारे में बताया गया है। जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने भी जरूरी सुधार और विसंगतियों को दूर करने की बात उठाई है।

कांग्रेस ने सार्वजनिक पहल करते हुए प्रशासन और शासन को प्रस्तुत 2041 के मास्टर प्लान लागू करने के पूर्व आवश्यक सुधार करें।

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेन्द्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय सुशासन भवन पर पहुंच कर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मास्टर प्लान की विसंगतियों का उल्लेख किया गया। इसके साथ ही मंदसौर के समग्र विकास की अवधारणा पर बल दिया गया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह गुर्जर ने करते हुए उल्लेख किया कि मास्टर प्लान में अनेक विसंगतियाँ हैं। इन्हें दूर किया जाना चाहिए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.58.22 1

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मंदसौर विकास 2041 में 37 मार्ग प्रस्तावित किए गए है। इन मार्गो को निजी भुमियों पर दर्शाया गया है। अतएव मार्ग के प्रस्ताव शासकीय भुमियों पर तैयार किए जाए। सुशासन भवन 100 फीट प्रस्तावित किया गया है। इससे यशनगर, मेघदूत नगर के अनेक निजी भवन, प्लाट व भुमिया प्रभावित होंगे। अतएव जनहित की दृष्टि से मार्ग को यथाावत रखा जाए। यशनगर क्षेत्र स्थित केशवकुंज को ग्रीन बेल्ट में दर्शाया गया है। केशव कुंज आवासीय क्षेत्र बन गया है। प्रस्ताव लागू होने पर केशवकुंज का आवासीय अवैध श्रेणी में आ जाएगा। केशव कुंज के नागरिको ने बकाया अनुमति लेकर मकानो का निर्माण किया गया है। अतएव इस क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट से मुक्त कर आवासीय क्षेत्र में प्रस्तावित किया जाए।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नरसिंहपुरा क्षेत्र में निवारसत कुमावत समाज के नागरिको की जमीनो को कृषि श्रेणी में प्रस्तावित किया गया है। जबकि रेवासदेवडा मार्ग क्षेत्र वाणिज्यिक एवं आवसीय तौर पर उभर रहा है। अतएव प्रस्ताव में संशोधन कर इनकी कृषि भूमि को भी आवासीय क्षेत्र में शामिल किया जाए। तैलिया तालाब का संरक्षण सुनिश्चित किया जाए।

मास्टर प्लान के प्रारुप में 32 गांवों को निवेश क्षेत्र में प्रस्तावित किया गया है। लेकिन इन सभी गांवों के समक्ष विकास की कोई अवधारण प्रदर्शित नही हो रही है। अतएव निवेश क्षेत्र का समग्र विकास किया जाए । मंदसौर में प्रतिदिन पेयजल वितरण की ठोस योजना बनाई जाए। शहर की गंदी बस्तियों का समुचित विकास किया जाए। मास्टर प्लान 2011 का क्रियान्वयन नहीं हो पाया है। यह भाजपा की विफलता है। भविष्य में लागु होने वाला मास्टर प्लान 2041 का भी इसी तरह हर्ष ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। नया बस स्टेण्ड नालछा गांव में प्रस्तावित किया गया है। यह मंदसौर की सीमा से दुर है। इस पर पुर्नविचार किया जाए।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.58.22

ज्ञापन देने के दौरान विधायक विपिन जैन, प्रदेश सचिव राजेश रघुवंशी, सोमिल नाहटा, मंजीत सिंह टुटेजा, परशुराम सिसोदिया, ओमसिंह भाटी, मो.हनीफ शेख, कांतिलाल राठौर, अजय लोढ़ा, अनिल शर्मा, युनुस मेव, तरुण खिंची,इष्टा भाचावत, सुरेन्द्र कुमावत, निर्विकार रातडिया, जगदीपसिंह राजपूत, डॉ. प्रीतिपालसिंह राणा, जगदीश कोठारी, राजेश सोलंकी, राखी सत्रावला, सुनीता बंडी, विजेश मालेचा, अनिता भदौरिया, दिलीप देवड़ा, सुनील गुप्ता, राजनारायण लाड़, मुकेश धाकड़, अजयसिंह तोमर, अजय मारु, शुभम कुमावत, दुर्गेश चंदेल, सम्यक जैन, वाहिद जैदी, निर्मल बसेर
अनिल शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, पूर्व सेवादल अध्यक्ष जगदीप सिंह राजपूत, युनुस मेव, राजेश सोलंकी, ओम सिंह भाटी, कांतिलाल राठौर, डॉक्टर प्रीतिपाल सिंह राणा, तरुण खींची, अजय लोढ़ा, सुरेन्द्र कुमावत, आसिफ छिपा, खलील शेख, किशन सिंह चौहान, विजेश मालेचा, किशोर गोयल, राजनारायण लाड़, लक्ष्मण मेघनानी, सज्जन लाल सोनगरा, संजय माहेश्वरी, माजीद चौधरी, विजय सिंह सिसोदिया, रविन्द्र पाटीदार, अजय सिंह तोमर, संजय मंडलोई, किशोर सिंह चौहान, तुलसीराम पाटीदार, जगदीश कोठारी, सुनील गुप्ता, सुनील बसेर, जितेंद्र सोपरा, विनोद शर्मा, मनीष चौहान, निर्मल बसेर, वहीद जैदी, विश्वास दुबे, महिला नेत्रियों मे इष्टा भाचावत, सुनीता बंडी, राखी सत्रावाला, मोर्चा संगठन में राजेंद्र सेठिया, अनीस मंसूरी, दिलीप देवड़ा, रमेश सिंगार, निर्विकार रातड़िया, संदीप सलोद, न्याज एहमद सेठ, पूर्व पार्षद लियाकत नीलगर, सुरेश खचरानिया, अरविंद गुप्ता, आदर्श जोशी, ईश्वर सूर्यवंशी, चेतन चौधरी, मंडलम अध्यक्ष गण में शुभम कुमावत, विजय जैन, पंकज जोशी, अजय मारू, शिव शंकर सोलंकी, मनोहर नाहटा, अकरम खान, आमीन खान, सादिक गोरी, दुर्गेश चंदेल, रामनिवास सेठिया, मुकेश धाकड़, संजय जैन, मुबारिक मंसूरी आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।