
Pushkar Fair :15 करोड़ का घोड़ा, 23 करोड़ का अनमोल भैंसा,उज्जैन का भैंसा ‘राणा’ भी है बेहद खास!
राजस्थान के पुष्कर में लगने वाला पशु मेला इस बार भी चर्चा में है। मेले में 15 करोड़ का घोड़ा ‘शाहबाज’ और 23 करोड़ का अनमोल भैंसा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। शाहबाज घोड़े के मालिक गैरी गिल ने बताया कि उसके प्रजनन पर 2 लाख रुपये का खर्च आता है। मेले में राणा नाम का 25 लाख का भैंसा भी है, जिसका वजन 600 किलोग्राम है। यह मेला 23 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगा।
राजस्थान के पुष्कर में हर साल लगने वाला पशु मेला पूरे भारत में मशहूर है। इस मेले में आपको सबसे महंगे पशु देखने को मिलेंगे। इस साल मेले में एक 15 करोड़ का घोड़ा और एक 23 करोड़ की एक भैंस भी शामिल है। इस मेले ने दुनियाभर के पर्यटकों का ध्यान खींचा है।
15 करोड़ के घोड़े शाहबाज की खासियत
इस बार के पुष्कर पशु मेले में गैरी गिल का ढाई साल का घोड़ा शाहबाज मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इस घोड़े की कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गिल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “उनका ढाई साल का घोड़ा शाहबाज कई शो जीत चुका है। इस घोड़े का एक प्रतिष्ठित वंश से ताल्लुक है। उसकी कवरिंग फीस 2 लाख रुपये है और उसकी मांगी गई कीमत 15 करोड़ रुपये है। उन्हें अपने घोड़े के लिए 9 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव मिल चुके हैं।”इस घोड़े के प्रजनन पर ही 2 लाख रुपये का खर्च आता है।

मारवाड़ी घोड़े ‘बादल’ की कीमत 11 करोड़ रुपये
पुष्कर मेले में मारवाड़ी घोड़े ‘बादल’ की भी चर्चा हो रही है. घोड़े की 11 करोड़ रुपये तक की बोली लग चुकी है. घोड़े के मालिक का दावा है कि वह अब तक 285 प्रजनन करा चुका है.

23 करोड़ का अनमोल भैंसा-
#WATCH | Ajmer, Rajasthan: A buffalo named ‘Yuvraj,’ priced at Rs 35 lakhs, draws attention at the International Pushkar Cattle Fair.
Owner of the buffalo, Bharat Kumar, says, “This is a Murrah breed buffalo… It weighs around 800 kg… For this buffalo, people have already bid… pic.twitter.com/rZgHteYkIH
— ANI (@ANI) October 29, 2025
25 लाख रुपये का उज्जैन का भैंसा ‘राणा’ भी है बेहद खास
उज्जैन का भैंसा ‘राणा’ भी बेहद खास है. जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. भैंसे के मालिक भरत कुमार ने बताया, “यह मुर्रा नस्ल का भैंसा है. इसका वजन करीब 800 किलोग्राम है. इस भैंसे के लिए मेले में लोग 25 लाख रुपये की बोली लगा चुके हैं, लेकिन हमारी मांग 35 लाख रुपये की है.” भैंसा हर दिन करीब 1,500 रुपये की खुराक खाता है. जिसमें बेसन, अंडे, तेल, दूध, घी और लीवर टॉनिक शामिल हैं

शाहबाज घोड़े के अलावा पुष्कर मेले में एक भैंसा भी काफी चर्चे में है। इस भैंसे की कीमत 23 करोड़ आंकी गई है। इस भैंसे के मालिक ने दावा किया है कि इसे राजसी ठाठ-बाट के साथ पाला गया है। भैंसे की खासियत बताते हुए मालिक ने कहा कि इसे हर रोज खास खाना दिया जाता है। इसके खाने में देसी घी, दूध और सूखे मेवे भी शामिल हैं।
इस मेले में एक अन्य भैंसा भी शामिल है। राणा नाम के इस भैंसे की कीमत 25 लाख बताई गई है। इसका वजन 600 किलोग्राम है। एक बदल नाम का घोड़ा भी चर्चे में है, जो 285 घोड़ों का पिता है।
विभिन्न नस्लों की 15 से अधिक गायें,16 इंच की गाय आकर्षण का केंद्र
बगरू (जयपुर) के अभिनव तिवारी इस मेले में विभिन्न नस्लों की 15 से अधिक गायें लेकर आए हैं. जिनमें से एक गाय का कद मात्र 16 इंच है. इसे मेले की सबसे छोटी गायों में से एक माना जा रहा है.

पुष्कर का पशु मेला
पुष्कर मेला राजस्थान की पशुपालन परंपराओं का उत्सव है। इस बार 23 अक्टूबर से शुरू हुआ ये मेला 7 नवंबर तक चलने वाला है। इस मेले में इस साल भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया है।अब तक 4,300 से अधिक पशुओं का पंजीकरण हो चुका है, जिनमें 3,028 घोड़े और 1,306 ऊंट शामिल हैं. मेले में इस बार पशुधन व्यापार, सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादक, सर्वश्रेष्ठ अश्व नस्ल, और सर्वश्रेष्ठ साज-सज्जा वाला ऊंट जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं.





