
भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बने मंत्री
रुचि बागड़देव की रिपोर्ट
हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन आज तेलंगाना में मंत्री बन गए। राज्यपाल ने उन्हें राज भवन में आयोजित एक समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाई।
मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं और अब उन्हें राज्यपाल कोटे से तेलंगाना विधान परिषद के लिए निर्वाचित किया गया था और अब उन्हें मंत्री पद दिया गया है.
*हार गए थे 2023 का विधानसभा चुनाव*
बता दें कि साल 2023 के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी का एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं जीता था. मोहम्मद अजहरुद्दीन भी चुनाव हार गए थे, ऐसे में कहा जा रहा है कि तेलंगाना में मुस्लिम समाज के लोगों को प्रतिनिधित्व देने के लिए अजहरुद्दीन को विधान परिषद और कैबिनेट सदस्य बनाया गया है. हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा का उपचुनाव भी होना है और यहां पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं, ऐसे में मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने का विपक्ष विरोध कर रहा था.
*विपक्ष ने कहा आचार संहिता का उल्लंघन*
सियासी गलियारों में चर्चा है कि जुबली हिल्स में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव को ध्यान में रखते ही रेवंथ रेड्डी ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने का फैसला लिया है, हालांकि विपक्ष ने चुनाव आयोग के पास इसे मतदाताओं को प्रभावित करने वाला कदम बताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को उपचुनाव होना है. इससे ठीक पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को कैबिनेट मंत्री बनाने की प्रक्रिया को BJP ने आचार संहिता का उल्लंघन कहते हुए आरोप लगाया है.




