Lokayukt Trap: ₹20000 की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार 

487
र

Lokayukt Trap: ₹20000 की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार 

सिवनी: सिवनी जिले में ग्राम पंचायत धनोरा के सरपंच को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की जबलपुर टीम ने आज रंगे हाथों पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदक का नाम राधेश्याम बंजारा पिता श्री असन लाल बंजारा उम्र 33 वर्ष , निवासी नायक कॉलोनी, ग्राम धनोरा, जिला सिवनी है।

आरोपी का नाम दिनेश कुमार कोरेती पिता भुवन सिंह कोरेती उम्र 42 वर्ष, सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा जिला सिवनी है।

घटनास्थल- अनावेदक का घर ग्राम धनोरा जिला सिवनी

घटना के विवरण अनुसार आवेदक राधेश्याम बंजारा के द्वारा आबादी की जमीन पर मकान निर्माण शुरू किया था जिसमें आरोपी सरपंच दिनेश कुमार के द्वारा आपत्ति ली गई थी और बोला गया था कि यदि मकान बनाना है तो मुझे ₹100000 देने होंगे।जिसे सत्यापन उपरांत आज दिनांक 31.10.2025 को आरोपी दिनेश कुमार कोरेती को प्रथम किस्त के रूप में ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण  अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है।

ट्रेप दल सदस्य-दल प्रभारी निरीक्षक राहुल गजभिए, निरीक्षक शशि कला,निरीक्षक जितेंद्र यादव निरीक्षक एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल।