International Level पर मोहम्मद हुसैन भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व!

कतर और ओमान में खेलेंगे विश्व स्नूकर प्रतियोगिताएं!

374

International Level पर मोहम्मद हुसैन भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व!

 

Ratlam : राष्ट्रीय स्नूकर चैम्पियनशिप 2025 में कांस्य पदक विजेता रतलाम के मोहम्मद हुसैन खान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे 3 से 14 नवंबर 2025 तक दोहा (कतर) में आयोजित होने वाली आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप और 15 से 23 नवंबर 2025 तक मस्कट (ओमान) में होने वाली विश्व टीम चैंपियनशिप एवं विश्व कप 2025 में हिस्सा लेंगे।

 

हुसैन वर्तमान में भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं और यह लगातार दूसरा वर्ष है जब वे भारत की और से विश्व स्तर पर उतर रहें हैं। राज्य और राष्ट्रीय सर्किट में वे एक प्रतिष्ठित स्नूकर खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।

हुसैन ने 2017 में अंडर-21 जूनियर नेशनल स्नूकर चैम्पियनशिप में उपविजेता रहते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। इसके बाद उन्होंने अंडर-21 एशियाई और विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व किया था।उनकी इस उपलब्धि पर बिलियर्ड्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (BSFI), मध्य प्रदेश बिलियर्ड्स एंड स्नूकर एसोसिएशन (MPBSA) तथा भारतीय रेलवे ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं!