त्रकधा के स्थापना दिवस पर सजी सुरों की महफिल!

257

त्रकधा के स्थापना दिवस पर सजी सुरों की महफिल!

Ratlam : त्रकधा म्यूजिकल ग्रुप के 15वें स्थापना दिवस पर शहर के नव श्रृंगारित गुलाब चक्कर में गीत-संगीत की सुमधुर महफिल सजी। ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं की खूब दाद बटोरी।त्रकधा म्यूजिकल ग्रुप के स्थापना दिवस पर आयोजित यह गीत संगीत की रात ग्रुप की गुलाब चक्कर में होने वाले कार्यक्रम की 81वीं प्रस्तुति हुईं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि न्यायधीश /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला रतलाम नीरज पवैया ने ग्रुप की सराहना करते हुए दर्शकों से पूछे गए प्रश्नों के सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया।

कृष्णकांत महावर, गीता बौरासी, हरीश गहलोत, सेहरीश फातिमा, मीना महावर, रतन चौहान, भूमिका गामड़, आशीष मिश्रा, हेमा गहलोत, उषा राणा, नमेंद्र खरे, आश्विन शुक्ल एवं ग्रुप ऑनर देव विष्णु प्रसाद कण्डारे ने सुमधुर गीतों की प्रस्तुतियां दी। नीरज पवैया ने भी कलाकारों से प्रभावित होकर अपनी एक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर ग्रुप ऑनर देव सर ने गुलाब चक्कर जैसा स्थान कलाकारों के लिए उपलब्ध करवाने पर पूर्व कलेक्टर राजेश बाथम की सराहना करते हुए वर्तमान कलेक्टर श्रीमती मिसा सिंह का भी उक्त परिसर को उपलब्ध करवाने पर आभार व्यक्त किया। वहीं देव सर ने घोषणा करते हुए कहा कि ग्रुप का अगला आयोजन नवोदित कलाकारों पर केंद्रित होगा। उक्त कार्यक्रम में ऐसे कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा जो अभी तक मंच साझा न कर पाए। संचालन विधिक सेवा प्राधिकरण पीएलवी देवेंद्र सिंह भदोरिया ने तथा आभार एडवोकेट श्रवण बोयत ने माना!