खजुराहो एयरपोर्ट की होगी कुर्की, 20 साल से नहीं चुकाया टेक्स, 45 लाख ₹ बकाया, नोटिस जारी

CMO बंसत चतुर्वेदी बोले, पुलिस और प्रशासन से मांगा बल..

174

खजुराहो एयरपोर्ट की होगी कुर्की, 20 साल से नहीं चुकाया टेक्स, 45 लाख ₹ बकाया, नोटिस जारी

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले की खजुराहो नगर परिषद से देश का ऐसा पहला आदेश होगा जिसमें किसी नगरपरिषद के द्वारा एयरपोर्ट को कुर्क करने का आदेश दिया होगा। जिले के खजुराहो एयरपोर्ट अधिकारियों में उस समय हड़कम्प मच गया जब खजुराहो CMO ने एक पत्र जारी कर खजुराहो एयरपोर्ट को कुर्क करने की चेतवानी दे डाली है।

जानकारी के मुताबिक खजुराहो एयरपोर्ट द्वारा खजुराहो नगरपरिषद को पिछले 20 सालों से टैक्स जमा नही किया जिसको लेकर CMO ने खजुराहो एयरपोर्ट को पैसे जमा करने के लिए पत्र भेजा है कि अगर समय सीमा में पैसे जमा नही किये तो खजुराहो एयरपोर्ट की कुर्की कर बसूली की जाएगी, जिसको लेकर CMO ने पुलिस विभाग और जिला प्रशासन से अतिरिक्त्त बल की मांग भी की है।

दरसल छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट का एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया है। एक ओर जहां लंबे संघर्ष के बाद छह दिन पहले ही विमान सेवाएं बहाल हुई हैं तो वहीं इस बीच संपत्ति कर जमा नहीं करने पर नगर परिषद के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने एयरपोर्ट कुर्क करने के लिए फोर्स मांगा है। वहीं इस मामले में एसडीएम खजुराहो ने भी कुर्की की कार्रवाई किए जाने की पुष्टि की है।

बता दें कि एयरपोर्ट पर पिछले  20 साल का 45 लाख संपत्ति कर बकाया है जो चुकाया नहीं गया, जिसको लेकर नगर परिषद के सीएमओ बसंत चतुर्वेदी ने विमानतल के निदेशक एवं विशेष कार्याधिकारी को नोटिस जारी करते हुए चल संपत्ति को कुर्क का नोटिस जारी किया है। सीएमओ ने पूर्व में निदेशक विमानतल को 15 दिन के अंदर संपत्ति कर जमा करने के लिए पत्र जारी किया था लेकिन कोई जबाब नहीं मिला यो उक्त नोटिस की अवधि खत्म होने के बाद अब सीएमओ ने एसडीएम समेत पुलिस बल को एक सप्ताह के अंदर कुर्की की कार्रवाई करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पत्र लिखा है।

IMG 20251101 WA0102

राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त टीम एक सप्ताह के अंदर एयरपोर्ट की संपत्ति की कुर्की कर विक्रय करेगी, एयरपोर्ट की संपत्ति को कुर्क कर उसके विक्रय से टैक्स की बकाया राशि को जमा कराया जायेगा। वहीं नगर परिषद को खजुराहो एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से एक पत्र में कहा गया है कि एयरपोर्ट भारत सरकार का उपक्रम है, व कई वर्षों से घाटे में चल रहा है तो ऐसे में टैक्स छूट दिए जाने की मांग की है।

 *●क्या बोले CMO बसंत..*

खजुराहो नगरपरिषद के सीए‌मओ बसंत चतुर्वेदी ने बताया नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 164(3) के तहत एयरपोर्ट प्रबंधन के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई प्रस्तावित की है, 6 अक्टूबर 25 को जारी कुर्की के नोटिस की तामीली के बाद भी एयरपोर्ट प्रबंधन के द्वारा टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है, ऐसे में कुर्की की कार्रवाई करने के लिए एसडीएम और थाना प्रभारी को पत्र भेजते हुए बाल की मांग की गई है।

 *●बोले SDM..*

मामले में राजनगर SDM प्रशांत अग्रवाल ने बताया संपत्ति कर की वसूली के लिए कुर्की के नोटिस की अवधि खत्म हो गई है, एयरपोर्ट पर 45 लाख बकाया है, बाबजूद इसके एयरपोर्ट प्रबंधन ने टैक्स की राशि को जमा नहीं की है, ऐसे में एक सप्ताह के अंदर संयुक्त टीम एयरपोर्ट की संपति की कुर्की की कार्रवाई करेगी।